10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूल परिसर में जर्जर भवन से खतरा, हो सकता है हादसा

सुनील कुमार झा सूचना के बाद भी उदासीन बना विभाग, विभागीय निर्देश के बाद भी नहीं तोड़ा गया भवन रांची : छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना में छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहीं हैं. विद्यालय परिसर में उच्च विद्यालय के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है. दोनों विद्यालयों का पठन-पाठन नवनिर्मित भवन में […]

सुनील कुमार झा
सूचना के बाद भी उदासीन बना विभाग, विभागीय निर्देश के बाद भी नहीं तोड़ा गया भवन
रांची : छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना में छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहीं हैं. विद्यालय परिसर में उच्च विद्यालय के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है. दोनों विद्यालयों का पठन-पाठन नवनिर्मित भवन में हो रहा है, लेकिन कैंपस में बने जर्जर हो चुके पुराने भवन को अब तक नहीं तोड़ा गया है. वैसे नये भवन के निर्माण के समय ही पुराने भवन को तोड़ने की बात कही गयी थी. हालत यह है कि जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है.
इसमें जगह-जगह दरारें भी पड़ चुकी हैं. बारिश में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है. कैंपस में बारिश का पानी जम जाता है. ऐसे में इस खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. दोनों विद्यालयों में लगभग 500 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. जिन पर हमेशा खतरा बना रहता है, लेकिन जानकारी रहने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा विद्यालय परिसर के बीच में एक खंडहर बन चुका भवन है. भवन से ही सटा चापानल है, जहां छात्राएं पानी पीने जाती हैं.
छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना की प्राचार्या साहिदा बानो ने बताया कि जर्जर भवन की स्थिति की जानकारी विभागीय पदाधिकारी को दी गयी है. पुराने विद्यालय भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.
जर्जर भवन तोड़ने का है आदेश
रांची. शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को जर्जर हो चुके भवन काे ध्वस्त करने आदेश दिया गया था. भवन के बारे में जानकारी विभागीय पदाधिकारी को भी दी गयी है. पदाधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया था. विद्यालय की स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी.
दो छात्राओं की हो चुकी है मौत
रांची. पश्चिमी सिंहभूम जिला में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकोमटोनांग में विद्यालय का छज्जा गिरने से सोमवार को दो छात्राओं की मौत हो गयी. विभाग की आेर से भी इसकी जांच की जा रही है. जांच के के लिए अभियंता को विद्यालय भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें