Advertisement
रांची : सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले सीसीएल के जीएम निलंबित
रांची : सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के महाप्रबंधक (सीएसआर) जितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. वह चार दिन बाद (30 जून) को रिटायर होनेवाले थे. श्री तिवारी वर्तमान में खेलगांव स्थित झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के सीइओ भी हैं. इनके साथ-साथ मुख्यालय के महाप्रबंधक (पीएंडपी) सीबी सहाय को भी निलंबित किया […]
रांची : सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के महाप्रबंधक (सीएसआर) जितेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. वह चार दिन बाद (30 जून) को रिटायर होनेवाले थे. श्री तिवारी वर्तमान में खेलगांव स्थित झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के सीइओ भी हैं. इनके साथ-साथ मुख्यालय के महाप्रबंधक (पीएंडपी) सीबी सहाय को भी निलंबित किया है. दोनों अधिकारियों को कोल इंडिया के कंडक्ट रूल 24.1 एक के तहत अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है.
इससे संबंधित आदेश भी कंपनी स्तर से जारी कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार श्री तिवारी और श्री सहाय पर कार्रवाई करने का आदेश सीसीएल बोर्ड ने दिया था. बोर्ड की बैठक 19 जून को हुई थी. इसमें दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा हुई थी. 28 जून को फिर सीसीएल बोर्ड की बैठक होनेवाली है.
दूसरे एरिया में भेजने के लिए अावेदन मांगा : सीसीएल ने बरकासयाल में काम करनेवाले कर्मियों को दूसरी एरिया में भेजने के लिए 27 जून तक आवेदन मांगा है. कंपनी के कर्मी स्वैच्छिक रूप से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या-क्या है आरोप
सीबी सहाय पर बोर्ड ने आरोप लगाया है कि एक और दो फरवरी को सीसीएल बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें कोल इंडिया के डी-एलोकेशन के बारे में जानकारी ली थी. कैसे किसी को कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है.
बोर्ड ने कोल ब्लॉक आवंटन के संबंध में पूंजीगत व्यय की जानकारी मांगी थी. इसके अतिरिक्त अंडर ग्राउंड माइंस ब्लास्ट फ्री खनन के बारे में जानकारी मांगी थी. लेकिन 29 और 30 अप्रैल को हुई सीसीएल बोर्ड की मीटिंग में इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी. वहीं श्री तिवारी को बोर्ड ने अॉडिट कमेटी के निर्देश का पालन करने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement