प्रतिनिधि, पिस्कानगड़ी.
नगड़ी प्रखंड के साहेर पंचायत के हरही गांव में शनिवार को मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड के 13 लाभुकों को घर की चाबी देते हुए गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, बीडीओ दीपाली भगत, सीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरही डूमरटोली निवासी लाभुक अजय नायक के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया. उपायुक्त ने पूरे जिला के 3500 लाभुकों के अबुआ आवास लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा गरीबों के घर के सपना को पूरा किया जा रहा है. योजना के तहत तीन कमरों वाला पक्का मकान के साथ शौचालय और जल नल योजना का भी लाभ दिया जा रहा है. कहा कि सरकार आम लोगों के विकास के लिए कई योजना पर काम कर रही है. ग्रामीण योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठायें. योजना में लाभुक पैसों का सही उपयोग करें और गृह निर्माण समय पर पूरा करें. ग्रामीण प्रखंड में बने अबुआ वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें और अपनी समस्याओं को रखें. प्रशासन उन्हें हर तरह से सहयोग करेगा. मौके पर डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना से मिली राशि का महिलाएं स्वरोजगार के लिए उपयोग करें. जिप अध्यक्ष निर्मला भगत को ग्रामीणों ने हरहि गांव के जर्जर सड़क को बनवाने का आग्रह किया. मौके पर साहेर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है