रांची : रांची जिले में नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (पीजीटी) को छह माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. 15 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने लगभग 129 शिक्षकों को रांची जिला आवंटित किया था तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों के पदस्थापन की कार्रवाई जिला स्तर पर करने का निर्देश दिया था.
फिलहाल शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं. बताया गया है कि पीजीटी शिक्षकों के पदस्थापन पर स्थापना समिति ने विचार किया है. जून में कैंप लगाकर प्राथमिकता व मेरिट के अनुसार शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा.
