Advertisement
मांडर : बच्ची जल्द बरामद नहीं हुई, तो करेंगे आत्मदाह
मांडर : मांडर थाना क्षेत्र से अगवा नाबालिग लड़की की शीघ्र बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को परिजन के साथ दर्जनों महिला-पुरुष मांडर थाना पहुंचे. इस दौरान लड़की के पिता ने बेटी के जल्द बरामद नहीं होने पर सपरिवार सड़क जाम करने व आत्मदाह की चेतावनी दी. ग्रामीण करीब तीन घंटे तक थाना में […]
मांडर : मांडर थाना क्षेत्र से अगवा नाबालिग लड़की की शीघ्र बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को परिजन के साथ दर्जनों महिला-पुरुष मांडर थाना पहुंचे.
इस दौरान लड़की के पिता ने बेटी के जल्द बरामद नहीं होने पर सपरिवार सड़क जाम करने व आत्मदाह की चेतावनी दी. ग्रामीण करीब तीन घंटे तक थाना में जमे रहे. बाद में खलारी डीएसपी पीके सिंह व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की. ग्रामीण दो दिन के अंदर किसी भी हाल में लड़की को बरामद करने की मांग पर अड़े थे.
डीएसपी व थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त कराया कि लड़की को शीघ्र बरामद करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि 17 जून को उक्त नाबालिग को गांव से अगवा कर लिया गया था. जिसे लेकर गांव के ही शाहबाज अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement