Advertisement
रांची : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ पैदल मार्च
रांची : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर युवा कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को बिरसा मुंडा समाधि स्थल से लेकर कोकर स्थित बिजली कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजीव नारायण प्रसाद […]
रांची : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर युवा कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को बिरसा मुंडा समाधि स्थल से लेकर कोकर स्थित बिजली कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजीव नारायण प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सिर्फ वायदे किये जा रहे हैं. कोई नतीजा नहीं निकल रहा है.
प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. मौके पर दीपक मिश्रा, इमरान अली, ज्ञानेंद्र पांडेय, आलोक तिवारी, अमृत सिंह, उज्जवल प्रकाश तिवारी, कुलदीप कुमार, प्रिंस बट, पंचम सिंह, चंदन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement