Advertisement
रांची : पीएम के आगमन को लेकर अतिक्रमण हटाने का आदेश
रांची : प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने हरमू रोड सहित अन्य सड़कों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि प्रधानमंत्री का प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम है. इसलिए सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाले अस्थायी अतिक्रमण को युद्ध स्तर […]
रांची : प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर नगर आयुक्त मनोज कुमार ने हरमू रोड सहित अन्य सड़कों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि प्रधानमंत्री का प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम है. इसलिए सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाले अस्थायी अतिक्रमण को युद्ध स्तर पर हटाये जाये.
इसके अलावा बिजली के खंभों पर लगे कट आउट व प्रचार सामग्री को तत्काल हटाया जाये. सड़क किनारे रखे गये बिल्डिंग मेेटेरियल व अन्य सामग्री को तत्काल हटाया जाये. नगर आयुक्त ने पूरे रूट लाइन में पड़ने वाले बिजली के खंभों पर लगे एलइडी लाइट को दुरुस्त करने का आदेश दिया.
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये मॉड्यूलर टाॅयलेट की साफ-सफाई व उसके टंकी में नियमित रूप से पानी डालने का आदेश दिया. इसके अलावा शौचालयों के आसपास चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व नालियों के खुले हुए भाग में स्लैब ढंकने का आदेश भी अभियंताओं को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement