Advertisement
रांची : प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए आज होगी 5000 अफसरों और जवानों की तैनाती, 10 आइपीएस भी लगाये जायेंगे
प्रभात तारा मैदान और आसपास के इलाके में किये गये हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को रांची आयेंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री के पूरे शेड्यूल के मद्देनजर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी […]
प्रभात तारा मैदान और आसपास के इलाके में किये गये हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को रांची आयेंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री के पूरे शेड्यूल के मद्देनजर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री के कारकेड, एयरपोर्ट सुरक्षा रूट लाइनिंग, कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारा सहित अन्य स्थानों पर 10 आइपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे. वहीं, 43 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर 629 दारोगा और जमादार सहित करीब 5000 जवान विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे. अफसरों से लेकर जवानों तक की तैनाती गुरुवार शाम से कर दी जायेगी. इधर, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर टाउन सीलिंग से लेकर बॉर्डर सीलिंग तक की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है.
प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा और कारकेड के गुजरने के दौरान सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने से पहले विशेष रूप से चेकिंग होगी.
मॉक ड्रिल किया गया : प्रधानमंत्री आगमन को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक मॉक ड्रिल किया. रात दस बजे पीएम के कारकेड की तरह सात फाॅर्चुनर कारें (जो दिल्ली से प्रधानमंत्री के सुरक्षा के लिए खास मंगायी गयी हैं), दो इंडीवर, काले रंग की जैमर लगी गाड़ी, एसपीजी की सुरक्षा, एसपी, एसडीओ व उसके बाद इनोवा कारें और एंबुलेंस भी चल रही थीं. दिल्ली से आयी एक फाॅर्चुनर कार में उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता बैठे हुए थे. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. एयरपोर्ट से कारकेड राज भवन पहुंचा और वहां मॉक ड्रिल समाप्त हुआ.
आज शाम छह बजे लगेगी निषेधाज्ञा
रांची : प्रभात तारा मैदान के 200 मीटर की परिधि में 20 जून शाम छह बजे से निषेधाज्ञा लागू कर दी जायेगी, जो 21 जून सुबह 10 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गरिमा सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है. निषेधाज्ञा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रभात तारा मैदान में मुख्य समारोह को देखते हुए लागू की गयी है.
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. जारी आदेश के अनुसार पूरे प्रभात तारा मैदान क्षेत्राधिकार में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना, रोड पर निकलना या चलना (सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मचारी एवं पूजा स्थलों को छोड़कर) मनाही है. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवाॅल्वर, पिस्टल, बम व बारूद आदि लेकर सड़क पर नहीं निकलना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement