24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके : 8.95 लाख की ठगी कर आरोपी परिवार फरार, प्राथमिकी दर्ज

फर्जी महिला समूह बना कर 19 महिलाअों के नाम पर लिया लोन कांके : थाना क्षेत्र के होचर तालाब मोहल्ला की 19 महिलाओं को स्वरोजगार का सब्जबाग दिखा कर फर्जी महिला समूह बनाकर निजी फाइनेंस कंपनी आशीर्वाद बैंक से लोन दिला कर गांव के ही एक परिवार ने 8.95 लाख की ठगी कर ली. आरोपी […]

फर्जी महिला समूह बना कर 19 महिलाअों के नाम पर लिया लोन
कांके : थाना क्षेत्र के होचर तालाब मोहल्ला की 19 महिलाओं को स्वरोजगार का सब्जबाग दिखा कर फर्जी महिला समूह बनाकर निजी फाइनेंस कंपनी आशीर्वाद बैंक से लोन दिला कर गांव के ही एक परिवार ने 8.95 लाख की ठगी कर ली. आरोपी परिवार साजदा खातून, इसका पति रहमदिल अंसारी व पुत्र सादिक अंसारी तथा राशिद अंसारी फरार हैं.
यही नहीं इनलोगों ने फरारी से पूर्व अपना घर भी तीन लोगों के बीच बेच कर उन्हें भी ठगा. इसके अलावे होचर के रिजवान अंसारी से कर्ज लिये 70 हजार व हफीज अंसारी से 1.70 हजार चुकाये बगैर भाग गये. वहीं इश्तियाक अंसारी से राशिद अंसारी ने अपने लोन से लिए मारुति वैन जेएच01डीजी-5061 की बिक्री करने के नाम पर भी 2.20 लाख की ठगी की. कदमा गांव के मनीष मिंज से भी नकद 2.20 लाख लेकर फरार हो गये. उक्त सभी मामलों में होचर निवासी आसमुन खातून (पिता जमील अंसारी ने) कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ठगी की शिकार महिलाएं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांके थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह से भी मिलीं. कहा कि उनलोगों ने लोन लिया ही नहीं है. स्वरोजगार के लिए लोन मिलने की आस में कागजात जमा किया था. लेकिन ठग परिवार उनके नाम पर लोन निकाल कर फरार हो गया. थाना प्रभारी ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
बैंककर्मी जब लोन लिये महिलाओं के घर पहुंचे व किस्त की राशि मांगी तब पता चला कि गांव की 19 महिलाओं के नाम पर फर्जी महिला समूह बनाकर लोन निकाला गया है.
इनमें कमरून निशा 20 हजार, मोमिना खातून 35 हजार, अख्तरी खातून 20 हजार, फरीदा खातून 60 हजार, शबाना परवीन 90 हजार, सोनी देवी 30 हजार, शबनम खातून 50 हजार, संजीदा खातून 55 हजार, नजमा खातून 90 हजार, रजिया खातून 25 हजार, हुस्ना 35 हजार, सलेहा खातून 50 हजार, सोनी खातून 60 हजार, रीना देवी 20 हजार, मजीदन खातून 65 हजार, समीना खातून 75 हजार, खतबुन निशा 35 हजार, मजीदन खातून 60 हजार व शकुंतला देवी के नाम पर 20 हजार का लोन लिया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें