रांची : गो एयरवेज ने यात्रियों को विभिन्न शहरों के लिए कम दर पर यात्रा करने का ऑफर दिया है. यह ऑफर देश के 24 शहरों के लिए होगा. जानकारी के अनुसार यात्रियों को 18 से 23 जून तक गो एयरवेज के साइट पर जाकर टिकट आरक्षित कराना होगा. वहीं, यात्रा एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच करनी होगी.
ऑफर के अनुसार दिल्ली से रांची 2199 रुपये, दिल्ली से लखनऊ 1769 रुपये, दिल्ली से पटना 2398 रुपये, दिल्ली से कोलकाता 2629 रुपये, दिल्ली से बेंगलुरु 2649 रुपये, दिल्ली से गुवाहाटी 2999 रुपये, दिल्ली-गोवा 3200 रुपये, दिल्ली-बगोदड़ा 3299 रुपये में कराया जायेगा.