रांची : मुंबई में एक महिला के घर से मुक्त करायी गयी कोडरमा की रहनेवाली नाबालिग को रिम्स में भर्ती कराया गया है़ जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़
बच्ची की मां ने बताया कि दूर की रिश्तेदार (एक महिला) बेटी को पढ़ाने व काम करने के बहाने दो साल पहले मुंबई ले गयी थी़ वहां से कभी कभार हमें कुछ पैसे भी भेजे जाते थे़ पांच महीना पहले महिला ने फोन बताया कि बच्ची की तबीयत खराब हो गयी है़ उसके बाद हमलोग उसे वहां से लाने का प्रयास करने लगे़ जब हमलोग मुंबई पहुंचे तो बच्ची ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट से काफी रक्तस्राव हो रहा है़
उसकी तबीयत खराब है़ उसे लेकर हमलोग पहले कोडरमा, फिर रांची आ गये़ फिलहाल रांची में रिम्स में उसका इलाज चल रहा है़ उसे बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया है़ इधर, जानकारी मिलने पर जिला सीडब्ल्यूसी की टीम ने रिम्स पहुंच कर नाबालिग से बात करने का प्रयास किया़ लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण बच्ची सही से बोल नहीं पा रही है़ सीडब्ल्यूसी बच्ची के बयान के लिए उसके ठीक होने का इंतजार कर रही है़
क्या है मामला
नाबालिग की मां ने बताया कि मुंबई में बच्ची काम करने के बाद वह घर में बने हॉल में सोती थी़ हॉल में ही महिला का ससुर भी सोता था़ एक रात महिला बच्ची के पास आयी और उसे उठा कर खाने के लिए एक दवा दी़
लेकिन बच्ची ने इनकार कर दिया़ उसने कहा कि उसे कोई बीमारी नहीं है़ उसके बाद भी महिला ने बच्ची को जबरन दवा खिला दिया़ दूसरे दिन सुबह जब बच्ची सोकर उठी तो उसके प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव होने लगा़ फिर धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी़ तब दूर की रिश्तेदार महिला ने हमें फोन किया और हमलोग मुंबई जाकर बच्ची को लेकर रांची आये़
