Advertisement
बोकारो-रांची पैसेंजर समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
मरीज की मौत के कारणों की जांच करने रिम्स पहुंची टीम बंद कमरे में नर्स व डॉक्टरों से की गयी पूछताछ रांची : रिम्स में आयुष्मान भारत के तहत भर्ती जमशेदपुर के जीतू बाग की मौत के मामले की जांच करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रिम्स पहुंची. टीम में संयुक्त सचिव […]
मरीज की मौत के कारणों की जांच करने रिम्स पहुंची टीम
बंद कमरे में नर्स व डॉक्टरों से की गयी पूछताछ
रांची : रिम्स में आयुष्मान भारत के तहत भर्ती जमशेदपुर के जीतू बाग की मौत के मामले की जांच करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम रिम्स पहुंची. टीम में संयुक्त सचिव प्रभात कुमार व झारखंड स्टेट अारोग्य सोसाइटी के डॉ रितेश कुमार शामिल थे.
जांच कमेटी ने रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार, इलाज किये डॉ एसके सिंह, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा व वार्ड की सिस्टर इंचार्ज से बंद कमरे में पूछताछ की.जांच टीम के सामने जीतू का इलाज कर रहे डॉ सत्येंद्र सिंह व नर्स से अपना पक्ष रखा. टीम वहां से इलाज से संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी साथ ले गयी.
जूनियर डॉक्टर ने प्रबंधन को दी थी जानकारी : मरीज का इलाज कर रहे जूनियर डॉक्टर ने परिजनों को कहा था कि प्रबंधन से दवा की मांग की गयी है, लेकिन दवा नहीं अायी है. जब तक दवा नहीं अा जाती है, तब तक बाजार से दवा लानी होगी. मरीज की इलाज पर्ची पर लिखा गया है कि दवा नहीं मिलने पर बाहर से दवा मंगायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement