21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : अब तक 16 हजार लोगों ने कराया निबंधन, 700 बसों की होगी जरूरत

यात्री और स्कूल बसें 20 जून की शाम में जमा करायी जायेंगी, दिये गये दिशा-निर्देश रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के लिए निबंधन कराना जरूरी है. निबंधन के लिए शहर में प्रशासन की ओर से तीन काउंटर बनाये गये हैं, […]

यात्री और स्कूल बसें 20 जून की शाम में जमा करायी जायेंगी, दिये गये दिशा-निर्देश
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के लिए निबंधन कराना जरूरी है. निबंधन के लिए शहर में प्रशासन की ओर से तीन काउंटर बनाये गये हैं, जहां लोग ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.
अब तक 16 हजार लोगों ने अाॅनलाइन निबंधन करा लिया है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योग दिवस को लेकर लगभग 700 बसों की आवश्यकता है. इसके लिए यात्री बस और स्कूल बसें ली जायेंगी. हालांकि, यह प्रयास रहेगा कि स्कूल की बसें कम से कम ली जायें. 20 जून की शाम को बसें जमा ली जायेंगी.
इन केंद्रों में होगा निबंधन : प्रशासन की ओर से ऑनलाइन निबंधन के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें चर्च कांप्लेक्स, न्यूक्लियस माॅल और सचिवालय प्रोजेक्ट भवन, रांची शामिल हैं. यह सेंटर वैसे लोगों के लिए है, जो कंप्यूटर के जानकार नहीं हैं या वृद्ध हैं, लेकिन योग समारोह में शामिल होना चाहते हैं.
योग दिवस को लेकर आठ कोषांग गठित, कार्यों का बंटवारा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन होगा. इसे लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया है.
इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों समेत रांची जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. कुल आठ कोषांगों का गठन किया गया है. योग कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और प्रभारियों के साथ उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने बैठक की. बैठक में सारे पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
निबंधन कोषांग
गेट पास निबंधन कोषांग का वरीय पदाधिकारी अनन्य मित्तल, उपविकास आयुक्त सिमडेगा को बनाया गया है. कोषांग का दायित्व सभी संस्थानों से समन्वय स्थापित कर ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करना, आवेदनों की समीक्षा कर उसकी इंट्री कराना, गेट पास जारी करना और गेट पास के साथ टीशर्ट लेकर नोडल पदाधिकारी को 19 जून तक उपलब्ध कराना है.
एयरपोर्ट व सुरक्षा कोषांग
एयरपोर्ट एवं सुरक्षा कोषांग में अखिलेश कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची, आदि पदाधिकारी शामिल हैं. कोषांग का काम एसपीजी और एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय स्थापित करना होगा. साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देना होगा. मुख्य कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग और वीआइपी क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा भी इसी कोषांग का है.
स्टेज कोषांग
स्टेज कोषांग को पीएमओ कार्यालय से समन्वय, वीवीआइपी को योगस्थल तक ले जाने और वीआइपी मूवमेंट में रोड क्लियरेंस का दायित्व दिया गया है.
नयाचार कोषांग
वीवीआइपी को ठहराने और उनकी सभी व्यवस्था करने का दायित्व नयाचार कोषांग को दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर पानी, मेडिकल, पहुंच पथ, सफाई का दायित्व कार्यक्रम मैनेजमेंट कोषांग को दिया गया है.
कारकेड व परिवहन कोषांग
कारकेड एवं परिवहन कोषांग का दायित्व वाहनों में इंधन की व्यवस्था करने से लेकर बसों का इंतजाम करना है. साथ ही बसों में लगने वाले फ्लेक्स की डिजाइन, पार्किंग स्थल तय करना, ड्राप गेट और बैरिकेडिंग करना भी होगा.
प्रभात तारा मैदान में पीएम के योग कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी
रांची : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के लिए प्रभात तारा मैदान में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. मैदान में वाइट डस्ट बिछाया जा रहा है. इसके बाद डस्ट पर कालीन बिछाया जायेगा. जिस पर वीवीआइपी और आम लोग योग करेंगे. मैदान में 30 से अधिक अस्थायी शौचालय बनाये गये हैं.
बारिश को देखते हुए पंडाल के बाहर अस्थायी नाली का निर्माण किया जा रहा है. जहां बारिश होने पर भी मैदान में जल जमाव की स्थिति नहीं बने. प्रभात तारा मैदान पहुंचने के लिए शालीमार बाजार से लेकर पंडाल तक स्ट्रीट लाइट और बड़े-बड़े साउंड बाक्स लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है. पंडाल के अंदर और बाहर जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. पंडाल के आसपास और शालीमार बाजार तक जगह-जगह कूड़ेदान लगाये गये हैं. डिवाइट को खुबसूरत बनाने के लिए झाड़ियों को काटा गया है.
वहीं धुर्वा गोलचक्कर से लेकर प्रभात तारा मैदान तक भी स्ट्रीट लाइट और आवाज के लिए चोंगा लगाया गया है. एचइसी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. पंडाल में प्रवेश के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जा रही है, जिससे लोगों के हुजूम को कंट्रोल किया जा सके.
घर-घर तक पहुंचे योग का संदेश, आयोजन में नहीं बरतें कोताही : सुनील बर्णवाल
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित होना है. यह इस सप्ताह की सबसे प्राइम एक्टिविटीज है. अतः इसके सफल आयोजन को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. राज्यवासियों को योगा कार्यक्रम से जोड़ने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न साधनों का वृहद् स्तर पर इस्तेमाल किया जाये.
ये बातें डॉ बर्णवाल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए योग दिवस को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहीं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग योग कर सकेंगे, वहीं सभी पंचायतों, प्रखंडों और जिलास्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम होना है.
उपायुक्तों को निर्देश दिया कि योगा दिवस कार्यक्रम की सारी तैयारियां समय पूर्व पूरी कर ली जानी चाहिए. कार्यक्रम को लेकर स्वैच्छिक संगठनों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) और सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि का पूरा सहयोग लें. सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से इसे प्रचारित-प्रसारित करें.
रांची : प्रभात तारा मैदान के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश
रांची : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त ने प्रभात तारा मैदान और उसके आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया. यहां से निकल कर नगर आयुक्त ने वार्ड 41 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. यहां सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि संसाधन की कमी है, तो निगम काे बतायें, लेकिन सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वार्ड के बेल बागान में बने पार्क की बंदोबस्ती भी जल्द से जल्द करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें