22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक के साथ एमओयू

रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय ने आइसीआइसीआइ बैंक व एक्सिस बैंक के साथ एमओयू किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व सचिव अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में नगरीय प्रशासन के राजीव रंजन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. योजना के शहरी के घटक तीन के तहत भागीदारी में […]

रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर नगरीय प्रशासन निदेशालय ने आइसीआइसीआइ बैंक व एक्सिस बैंक के साथ एमओयू किया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व सचिव अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में नगरीय प्रशासन के राजीव रंजन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया.
योजना के शहरी के घटक तीन के तहत भागीदारी में किफायती आवास के निर्माण को लेकर राज्य के कई नगर निकायों में निविदा निकाली जा चुकी है. कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए आवासों का निर्माण सात से आठ लाख की लागत पर किया जाना है. इसमें लाभुकों को अंशदान के रूप में 4.5 लाख से 5.5 लाख रुपये तक देना होगा.
पूर्व में भी केनरा बैंक एवं इलाहाबाद बैंक के साथ नगरीय प्रशासन निदेशालय एमओयू कर चुका है. एमओयू के दौरान सहायक निदेशक शैलेश प्रियदर्शी, एसएलटीसी विशेषज्ञ मुकेश झा, आइसीआइसीआइ बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख राकेश कुमार, राजेश मिश्र, परविंदर सिंह, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक गोपाल दास व स्नेह सौरभ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें