Advertisement
रांची : मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष को पीएचडी मामले से किया अलग
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान में विभागाध्यक्ष डॉ रेणु दीवान को पीएचडी मामले से अलग रखा गया है. विभागाध्यक्ष के रूप में पीएचडी मामला अब सोशल साइंस के डीन डॉ पीके सिंह देखेंगे. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में शिक्षकों की आपसी खींचतान के कारण […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान में विभागाध्यक्ष डॉ रेणु दीवान को पीएचडी मामले से अलग रखा गया है. विभागाध्यक्ष के रूप में पीएचडी मामला अब सोशल साइंस के डीन डॉ पीके सिंह देखेंगे. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में शिक्षकों की आपसी खींचतान के कारण ही विवि प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा. इससे पूर्व भी उक्त विभाग में पीएचडी मामले को लेकर विवाद रहा है. इस बार भी कुलपति को उक्त विभाग में पीएचडी कार्य में शिथिलता बरते जाने की कई शिकायतें मिलीं.
इसके बाद ही कुलपति ने छात्र हित में वैकल्पिक व्यवस्था की है. डॉ दीवान विभागाध्यक्ष के रूप में विभाग में आयोजित डीआरसी की बैठक में भाग ले सकेंगी, लेकिन विभागाध्यक्ष के तौर पर किसी भी प्रस्ताव की अब अनुशंसा नहीं कर सकेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement