14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : हज हाउस पर मुसलमानों को ही नहीं सवा तीन करोड़ जनता को भी है गर्व : सीएम

ईद पर सौगात : 50 करोड़ की लागत से बने हज हाउस का उदघाटन, बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीतने में भरोसा रखती है़ यही कारण है कि आज हमारी सरकार ने मुसलिम धर्मावलंबियों की सालों पुरानी मांग को पूरा […]

ईद पर सौगात : 50 करोड़ की लागत से बने हज हाउस का उदघाटन, बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीतने में भरोसा रखती है़ यही कारण है कि आज हमारी सरकार ने मुसलिम धर्मावलंबियों की सालों पुरानी मांग को पूरा करते हुए आधुनिक और भव्य हज हाउस का निर्माण कराया है़
इस हज हाउस पर सिर्फ मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को गर्व है़ मुख्यमंत्री मंगलवार को कडरू (रांची) में नवनिर्मित हज हाउस के लोकार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा हिंदू या मुसलमान की सोच नहीं रखती : उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार या जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां करोड़ों अल्पसंख्यक तनाव और दंगारहित जीवन जी रहे है़ं 2014 से पहले देश के किसी न किसी राज्य में कहीं न कहीं कर्फ्यू लगा होता था़ आप ने मोदी के नेतृत्व में 2014 में और 2019 में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने में योगदान देकर इसे संभव किया है़
भारतीय जनता पार्टी या मैं व्यक्तिगत रूप से हिंदू और मुसलमान की सोच नहीं रखते़ हमारी पार्टी या हमारी सरकार समाज को बांटने की राजनीति नहीं करती, क्योंकि बांटने की राजनीति से लोकतंत्र को भी खतरा है़ लाेकतांत्रिक प्रक्रिया में धर्म का हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए़ धर्म हमारी आस्था का विषय है़
हर समस्या का एक ही समाधान विकास : उन्हाेंने कहा कि हिंदू और मुसलमान आपस में क्यों लड़ें? अगर लड़ना है तो हमें गरीबी के खिलाफ लड़ना होगा. हर समस्या का एक ही समाधान है और वह है विकास़ हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है़ केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार धरातल पर उतार रही है़ प्रधानमंत्री आवास योजना का सबसे ज्यादा लाभ गरीब और बेघर मुसलमानों को मिला है़ हर घर में शौचालय, हर घर में एलपीजी गैस जैसी योजनाओं में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है़ मुसलिम महिलाएं काफी हुनरमंद है़ं
महिला शक्ति आगे बढ़ेगी, तो समाज और राज्य भी आगे बढ़ेगा़ युवाओं को भी रोजगार देने के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे है़ं हमारे पास प्राकृतिक संसाधन, अच्छा वातावरण और मेहनतकश मानव बल है़ हमारा लक्ष्य है कि झारखंड का नाम दुनिया के विकसित देशों की तुलना में आये़ इसी ध्येय के साथ हम काम कर रहे है़ं हम सभी को मिल कर रही नये भारत और नये झारखंड का निर्मााण करना है़
गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में पहले भी हज हाउस का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन बनने से पहले ही गिरने की नौबत आ गयी़
रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है़ यह सरकार गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करती़ कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देश का सबसे अच्छा हज हाउस बनाने का वादा किया था़ झारखंड से हज के लिए जानेवाले यात्रियों की सुविधा का भी राज्य सरकार पूरा ध्यान रख रही है़
रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है़ कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, आशा लकड़ा, अजय कुमार सिंह, हिमानी पांडेय, मो कमाल खान, इबरार अहमद, मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी समेत कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel