17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जून से बदल जायेंगे इन तीन ट्रेनों के नाम और नंबर, कल झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रहेगी रद्द

रांची : रेलवे ने तीन ट्रेनों के नाम, नंबर में बदलाव किया है, जो 6 जून से प्रभावी होगा. इन ट्रेनों को पारंपरिक रेक से मेमू रेक में परिवर्तित किया गया है. ट्रेन संख्या 58621/58622 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58017/58018 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर पैसेंजर अब […]

रांची : रेलवे ने तीन ट्रेनों के नाम, नंबर में बदलाव किया है, जो 6 जून से प्रभावी होगा. इन ट्रेनों को पारंपरिक रेक से मेमू रेक में परिवर्तित किया गया है.
ट्रेन संख्या 58621/58622 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58017/58018 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68043/68044 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58019/58020 आद्रा-आसनसोल-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68045/68046 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. इन ट्रेनों के ठहराव व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
रांची-लोहरदगा-रांची का नाम, नंबर भी बदला : ट्रेन संख्या 68035/68036 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नया ट्रेन नंबर 58651/58652 तथा नाम रांची- लोहरदगा-रांची पैसेंजर हो गया है. ट्रेन संख्या 68041/68042 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नया ट्रेन नंबर 58657/58658 तथा नाम रांची-लोहरदगा-रांची पैसेंजर हो गया है. उक्त बदलाव पांच जून से लागू होगा.
कल झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी
चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन में लो हाइट सब-वे के निर्माण के कारण पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
छह जून को ट्रेन संख्या 58162/58161 झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-मूरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जून को संबलपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 7.55 बजे के बजाय 4.40 घंटा देर से खुलेगी. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया पांच जून को पुणे से अपने निर्धारित समय सुबह 10.45 बजे के बजाय 2.25 घंटा विलंब से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें