21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह जून से बदल जायेंगे इन तीन ट्रेनों के नाम और नंबर, कल झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रहेगी रद्द

रांची : रेलवे ने तीन ट्रेनों के नाम, नंबर में बदलाव किया है, जो 6 जून से प्रभावी होगा. इन ट्रेनों को पारंपरिक रेक से मेमू रेक में परिवर्तित किया गया है. ट्रेन संख्या 58621/58622 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58017/58018 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर पैसेंजर अब […]

रांची : रेलवे ने तीन ट्रेनों के नाम, नंबर में बदलाव किया है, जो 6 जून से प्रभावी होगा. इन ट्रेनों को पारंपरिक रेक से मेमू रेक में परिवर्तित किया गया है.
ट्रेन संख्या 58621/58622 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58017/58018 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68043/68044 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 58019/58020 आद्रा-आसनसोल-आद्रा पैसेंजर अब नयी ट्रेन संख्या 68045/68046 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर के रूप में चलेगी. इन ट्रेनों के ठहराव व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
रांची-लोहरदगा-रांची का नाम, नंबर भी बदला : ट्रेन संख्या 68035/68036 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नया ट्रेन नंबर 58651/58652 तथा नाम रांची- लोहरदगा-रांची पैसेंजर हो गया है. ट्रेन संख्या 68041/68042 रांची-लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर का नया ट्रेन नंबर 58657/58658 तथा नाम रांची-लोहरदगा-रांची पैसेंजर हो गया है. उक्त बदलाव पांच जून से लागू होगा.
कल झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी
चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन में लो हाइट सब-वे के निर्माण के कारण पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
छह जून को ट्रेन संख्या 58162/58161 झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-मूरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जून को संबलपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 7.55 बजे के बजाय 4.40 घंटा देर से खुलेगी. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया पांच जून को पुणे से अपने निर्धारित समय सुबह 10.45 बजे के बजाय 2.25 घंटा विलंब से खुलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel