10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ईद में संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

खुफिया ने सभी जिलों के थाना क्षेत्रों की तैयार की सूची, एसपी को भेजा पत्र राज्य के सभी जिलों में उपद्रवियों का डाटा भी तैयार किया गया है पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है रांची : ईद को देखते हुए राज्य के सभी जिलों के वैसे थाना […]

खुफिया ने सभी जिलों के थाना क्षेत्रों की तैयार की सूची, एसपी को भेजा पत्र
राज्य के सभी जिलों में उपद्रवियों का डाटा भी तैयार किया गया है
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है
रांची : ईद को देखते हुए राज्य के सभी जिलों के वैसे थाना क्षेत्रों की सूची तैयार की गयी है, जहां पर तनाव की स्थिति हो सकती है. सभी जिलों के एसपी को ऐसे इलाकों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. इस संबंध में खुफिया विभाग की रिपोर्ट संबंधित जिलों को भेजी गयी है. इसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान के अलावा उक्त क्षेत्रों के उपद्रवियों का डाटा भी भेजा गया है.खासकर उनलोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है, जिनका पूर्व की सांप्रदायिक घटनाओं में हाथ रहा है.
रांची में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को अलग-अलग जोन में बांटकर वरीय अफसरों को जवाबदेही देने की बात कही गयी है. रांची में पीसीआर की गाड़ियों में 1-4 सशस्त्र बल की तैनाती करने को कहा गया है. ईद को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस मुख्यालय के स्तर से अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है.
इन पर रहेगी विशेष नजर : वाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर प्रसारित होने वाले विवादित पोस्ट और मैसेज, पर्व के दौरान पूर्ण रूप से शराब की बिक्री पर रोक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता.
महत्वपूर्ण निर्देश : ऐसे शरारती तत्व जो पूर्व की घटनाओं में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें, जिन थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित मांस की बिक्री होती है, उस पर संबंधित थाना क्षेत्र के थानाप्रभारी रोक लगाएं, क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाये, धार्मिक स्थानों के पास से अतिक्रमण हटाया जाये, जहां पर भी जुआ के अड्डे चल रहे हैं, उस पर रोक लगायी जाये, झुग्गी-झोपड़ी में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगायी जाये व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जाये.
जिलों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील थाना क्षेत्र
रांची : रातू, सदर थाना, कोतवाली, हिंदपीढ़़ी, सुखदेवनगर, लालपुर, गोंदा, कांके, ओरमांझी, लोअर बाजार, चुटिया, बरियातू, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, धुर्वा, तुपुदाना, डोरंडा, नामकुम, नगड़ी व टाटीसिलवे. इसके अलावा तमाड़, बुंडू, अनगड़ा और चान्हो थाना क्षेत्र के कई इलाके.
खूंटी : खूंटी, जरियागढ़ और तपकारा थाना क्षेत्र के इलाके.
सिमडेगा : सिमडेगा, ठेठईटांगर, कुरडेग, केरसई, बोलबा, कोलेबिरा, बानो, जलडेगा व पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कई इलाके.
गुमला : यहां पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील थाना क्षेत्र शून्य बताया गया है.
हजारीबाग : चूरचू, चरही, बरही, पदमा, चौपारण, गोरहर, बरकट्टा, चलकुशा व ईचाक.
लोहरदगा : यहां पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र नहीं.
रामगढ़ : रामगढ़, रजरप्पा, गोला व पतरातू थाना क्षेत्र के इलाके.
कोडरमा : तिलैया, जयनगर, चंदवारा, मरकच्चो और कोडरमा थाना क्षेत्र के इलाके.
चतरा : हंटरगंज, सदर, सिमरिया, वशिष्ठनगर, टंडवा, पिपरवार, इटखोरी, मयूरहंड, प्रतापपुर, गिद्धौर, पत्थलगड़ा, लावालौंग, राजपुर और कुंदा थाना क्षेत्र के इलाके.
बोकारो : हरला, चास, पिड्रांजोर, चंदनकियारी, भोजुडीह, अमलाबाद, बरमसिया, सियालजोड़ी, बनगड़िया, माराफारी, बालीडीह, जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया, आइइएल, दुग्दा, चंद्रपुरा, बेरमो, गांधीनगर, बोकारो थर्मल, नावाडीह, चतरोचट्टी, पेंक नारायणपुर, कथरा ओपी, महुआटांड़ और ललपनिया.
गिरिडीह : नगर थाना, निमियाघाट, डुमरी, गांवा, सरिया, बिरनी और पचंबा थाना क्षेत्र के इलाके.
चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र के इलाके.
सरायकेला : सोमपुर और एस रोड.
धनबाद : धनसार, बरबड्डा, निरसा, चिरकुंडा, धनबाद, लोदना ओपी, कतरास, कुमारधुबी, निरसा, बैंक मोड़ और झरिया थाना क्षेत्र के इलाके.
जमशेदपुर : टेल्को थाना एरिया, गोलमुरी, बर्मा माइंस, जुगसलाई, सोनारी, साकची, सीताराम डेरा, बिष्टुपुर, परसुडीह, गालूडीह, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा, बरसोल, चाकुलिया, धलभूमगढ़, मानगो, कदमा, साकची, पोटका और घाटशिला थाना क्षेत्र के इलाके.
लातेहार : लातेहार, बालूमाथ और बरवाडीह थाना क्षेत्र के इलाके.
गढ़वा : मेराल, गढ़वा, डंडई, माझिआंव, कांडी बाजार, नगर ऊंटारी, भवनाथपुर, खरौंधी, रमना, धुरकी, रंका, रमकंडा, चिनियां, भंडरिया, विशुनपुर व बरडीहा थाना क्षेत्र के इलाके.
दुमका : नगर थाना, मुफस्सिल थाना क्षेत्र, काठीकुंड, मसलिया, गोपीकांदर, बिंदापाथर, राणेश्वर व जामा थाना क्षेत्र के इलाके.
पलामू : चैनपुर, सतरबरवा, लेस्लीगंज, पांकी, पाटन, मनातु, तरहसी, हैदरनगर, हुसैनाबाद, विश्रामपुर, रेहला, पांडु, छतरपुर व नौडीहा थाना क्षेत्र के इलाके.
जामताड़ा : जामताड़ा, फतेहपुर, करमाटांड़, बिंदापाथर, नारायणपुर, नाला, कुंडहित, बागडेहरी और मिहिजाम थाना क्षेत्र के इलाके.
देवघर : देवघर, कुंडा, जसीडीह, कुंडा, देवीपुर, मधुपुर, करौं, मार्गों मुंडा, सारठ, पालोजारी, चितरा, मोहनपुर, सारवां और सोनारायढाड़ी थाना क्षेत्र के इलाके.
पाकुड़ : हिरणपुर, पाकुड़िया और महेशपुर थाना क्षेत्र के इलाके.
गोड्डा : यहां पर उन्माद की कोई आशंका नहीं.
साहेबगंज : साहेबगंज, मुफस्सिल, मिर्जा चौकी, बोरियो, जिरवाबाड़ी, बरहेट, रांगा, कोटालपोखर, तालझारी, राधानगर, राजमहल और बरहरवा थाना क्षेत्र के इलाके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें