Advertisement
रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार तक सड़क निर्माण के लिए जल्द होगा भूमि का अधिग्रहण
रांची : डोरंडा से रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार तक सड़क निर्माण के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहित की जायेगी. रांची जिला भू-अर्जन कार्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक-दो दिनों में जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. डेढ़ किलोमीटर लंबे इस पथ के लिए अरगोड़ा अंचल […]
रांची : डोरंडा से रांची रेलवे स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार तक सड़क निर्माण के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहित की जायेगी. रांची जिला भू-अर्जन कार्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक-दो दिनों में जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
डेढ़ किलोमीटर लंबे इस पथ के लिए अरगोड़ा अंचल के कुसई और शहर अंचल के सिरम मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. रेलवे ने प्लेटफॉर्म संख्या पांच के पास नया टर्मिनल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है.
जमीन अधिग्रहण के पूर्व ग्राम सभा की बैठक में सहमति बना ली गयी है. सोशल इंपैक्ट एसेस्मेंट भी कर लिया गया है. जमीन अधिग्रहण के बाद डोरंडा चौक से रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच तक यह सड़क बनेगी. रेलवे ने प्लेटफॉर्म संख्या पांच का निर्माण पूरा कर लिया है.
टर्मिनल भवन में उपलब्ध हो गयीं हैं कई सुविधाएं
इस टर्मिनल भवन में टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल सहित अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. टर्मिनल भवन के बाहर प्रवेश और निकास द्वार भी बना लिए गये हैं.
इसके बन जाने धुर्वा, हिनू, डोरंडा, हटिया, तुपुदाना सहित अन्य इलाकों से रेलवे स्टेशन आने वाले लोगों को ओवरब्रिज होकर स्टेशन रोड नहीं जाना पड़ेगा. वे सीधे गोरखा चौक, नेपाल हाउस होते हुए रेलवे स्टेशन जा सकेंगे. इससे उन्हें जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा नया टर्मिनल शुरू होने के बाद मुख्य टर्मिनल में लगने वाली यात्रियों की भीड़ में भी कमी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement