Advertisement
रांची : अफजल हत्याकांड का तीसरा आरोपी हथियार संग पकड़ाया
पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में 26 मई को हुई थी हत्या रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर, टुंगरी पहाड़ी पर 26 मई की रात मो अफजल (26) की गला रेत कर की गयी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ इस मामले में तीसरे आरोपी काला पप्पू को कोतवाली […]
पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में 26 मई को हुई थी हत्या
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर, टुंगरी पहाड़ी पर 26 मई की रात मो अफजल (26) की गला रेत कर की गयी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ इस मामले में तीसरे आरोपी काला पप्पू को कोतवाली पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़ इसके साथ ही एक और आरोपी को पकड़ा गया है़ उसने डोरंडा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों प्रदीप तिर्की नामक व्यक्ति पर गाेली चलायी थी़ वहीं, अफजल हत्या मामले में पुलिस दो आरोपी सदाब और पप्पू प्लेजर को जेल भेज चुकी है़
गौरतलब है कि घटना के बाद अफजल के बड़े भाई मुमताज के बयान पर सदाब, पप्पू प्लेजर, तबरेज, काला पप्पू, नागा सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ इनमें सदाब, पप्पू प्लेजर व काला पप्पू अफजल की हत्या में मुख्य रूप से शामिल थे़ सोमवार को रांची पुलिस काला पप्पू को मीडिया के सामने पेश कर सकती है़
मालूम हो कि हत्या के 24 घंटे के अंदर दो प्राथमिकी दर्ज कर पुंदाग पुलिस ने सदाब व पप्पू प्लेजर को गिरफ्तार कर लिया था़ उनकी गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही तबरेज, काला पप्पू और नागा फरार हो गये थे़ पुलिस उनको गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी़
इस बीच कोतवाली पुलिस को रविवार को पता चला कि काला पप्पू हथियार के साथ उनके क्षेत्र में घूम रहा है़ पुलिस ने उसकी रेकी की और घेर कर उसे गिरफ्तार कर लिया़ बताया जाता है कि मो अफजल वर्ष 2014 में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका था़ जमानत पर जेल से निकलने के बाद वह अपराधियों के लोगों के साथ रहने लगा़ वह नशा करने का आदि था़ इसके लिए वह अपराधियों के साथ उठता-बैठता था़
तबरेज व मुमताज गुट के सक्रिय होने की बात कही गयी थी
हत्या के मामले में गिरफ्तार पप्पू प्लेजर ने पुलिस को बताया कि तबरेज और मुमताज का गुट इलाही नगर में सक्रिय है़ मुमताज के भाई अफजल ने नशे में एक दिन काला पप्पू और नागा से लड़ाई कर ली थी़
इसके बाद दोनों युवकों ने मामले की जानकारी तबरेज को दी़ फिर साजिश के तहत अफजल को घटना वाली रात पहले नशा कराया़ फिर उसे लेकर इस्लामपुर चौक पहुंचे़ लेकिन वहां पहले से मोहल्ले के लोग मौजूद थे, इस कारण उनलोगों को वहां कुछ भी करने का मौका नहीं मिला़ इसके बाद वहां से वे लोग मो अफजल को लेकर टुंगरी पहाड़ की ओर चले गये. वहां सभी ने फिर से नशा किया़ इसके बाद तबरेज, काला पप्पू और नागा ने चाकू मारकर अफजल की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement