19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सभी विस क्षेत्रों में खुलेंगे समाधान केंद्र : सेठ

सदन में बैकबेंचर के रूप में नहीं, बल्कि रांची की जनता की आवाज बनूंगा चेंबर की पत्रिका के अगले अंक का किया गया विमोचन विस्थापितों के लिए झारखंड में आयोग का गठन करना पहली प्राथमिकता होगी रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक धुर्वा स्थित द मेफेयर बैंक्वेट में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष […]

सदन में बैकबेंचर के रूप में नहीं, बल्कि रांची की जनता की आवाज बनूंगा
चेंबर की पत्रिका के अगले अंक का किया गया विमोचन
विस्थापितों के लिए झारखंड में आयोग का गठन करना पहली प्राथमिकता होगी
रांची : झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक धुर्वा स्थित द मेफेयर बैंक्वेट में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने की. बैठक के बाद झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद संजय सेठ का अभिनंदन किया गया.
श्री सेठ ने कहा कि हर क्षेत्र में हमारा दौरा पांच वर्ष तक चलता रहेगा. जून तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता की सुविधा के लिए समाधान केंद्र खोले जायेंगे.
लोकसभा में हमारा पहला प्रश्न विस्थापन पर होगा, यह हमारा संकल्प है. विस्थापितों के लिए झारखंड में आयोग का गठन हो और उनके लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था कराना भी प्राथमिकता में है. इसी प्रकार मुरी स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव कराने और मुरी स्टेशन का नाम झारखंड के आंदोलनकारियों के नाम पर परिवर्तित कराने पर भी प्रयास किया जायेगा.
संजय सेठन ने कहा कि सदन में बैकबेंचर के रूप में नहीं, बल्कि रांची की जनता की आवाज बनूंगा. व्यापारी अपनी समस्याएं अवश्य बतायें, समस्याओं का समाधान तेज गति से किया जायेगा. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि चेंबर के पूर्व अध्यक्ष का बतौर रांची सांसद निर्वाचित होना व्यापारी समुदाय के लिए गौरव की बात है. इस दौरान कई संगठनों ने उनका अभिनंदन किया.
पावरकट की समस्या पर जतायी चिंता : चैंबर की बैठक में व्यापारियों ने झारखंड में जारी पावरकट की समस्या पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि जेनरेटर के भरोसे उद्योग चलाना कठिन है. सरकार को विद्युत व्यवस्था को प्रोफेशनल हाथों में सौंपने पर विचार करना चाहिए.
कृषि बाजार समितियों में पेयजल, शौचालय, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. राज्य में इ-नैम के तहत व्यापार की स्थिति हर माह बिगड़ती जा रही है. अभी मात्र दो मंडियों से अंतरराज्यीय व्यापार शुरू हो सका है. चेंबर का 38 सदस्यीय दल इजराइल दौरे पर जायेगा. चेंबर पत्रिका के अगले अंक का विमोचन भी किया गया.
बैठक में चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़, कोषाध्यक्ष राहुल मारू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रंजीत मिश्रा, जितेंद्र प्रसाद, अमित माहेश्वरी, बिकास चंद्र मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य काशी कनोइ, मनीष सर्राफ, परेश गट्टानी, विमल फोगला, नवजोत अलंग, मुकेश अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, जुगल केडिया, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रतन मोदी, सज्जन सर्राफ, विकास सिंह, नवल सिंह, अरुण बुधिया, केके साबू, विष्णु बुधिया, मनोज नरेडी, केके पोद्दार, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के सचिव संजय अखौरी, अंजय सरावगी, किशन अग्रवाल, किशोर मंत्री, आरडी सिंह, डॉ रवि भट्ट, अमित शर्मा सहित कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें