रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के समीप नाला में फंसे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को लोअर बाजार पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाया. व्यक्ति के शरीर में कीचड़ लग जाने की वजह से वह पूरा गंदा हो गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नहलाया और कपड़ा पहनाने के बाद इलाज के लिए रिनपास में भेज दिया. व्यक्ति को बचाने में लोअर बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी इमरान खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही. पुलिस के अनुसार मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला है और पेशे से वकील है.
Advertisement
कांटाटोली चौक के पास नाला में घुसा विक्षिप्त, पुलिस ने बचाया
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के समीप नाला में फंसे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को लोअर बाजार पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाया. व्यक्ति के शरीर में कीचड़ लग जाने की वजह से वह पूरा गंदा हो गया था. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे […]
जानकारी के अनुसार विक्षिप्त के पिता उसे भुवनेश्वर से इलाज कराने के बाद वापस लेकर आ रहे थे. अचानक वह कांटा टोली चौक के समीप गाड़ी से उतर गया और भागने का प्रयास करने लगा. जब कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तब वह लोगों पर कीचड़, पानी और ईंट-पत्थर फेंकने लगा. इस कारण वहां अफरा- तफरी मच गयी. इस घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया. जब पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी, तब वह डर से नाला के अंदर बने सुरंग में चला गया. घटना की सूचना मिलने पर लोअर बाजार पुलिस भी वहां पहुंची.
सुरंग के अंदर से व्यक्ति को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली. तब पुलिस ने नाला को तोड़ने के लिए जेसीबी बुलवाया. इसके बाद भी पुलिस उसे बाहर नहीं निकाल पायी. अंत में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का निर्णय लिया. इसी बीच नाले में इमरान खान भी उतर गये. उनके साथ कुछ स्थानीय लोग भी उतर गये. वह नाले के अंदर सुरंग में एक कोना में बैठा हुआ था. इसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला कर उसकी जान बचायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement