14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुरक्षित गर्भपात नहीं करनेवाले 28 डॉक्टरों को शो-कॉज

रांची : सुरक्षित गर्भपात नहीं करनेवाले 28 चिकित्सकों को एनएचएम ने शो-कॉज किया है. इनमें से पांच पुरुष व शेष महिला चिकित्सक हैं, जो राज्य के विभिन्न सीएचसी में तैनात हैं. इन सबको सुरक्षित गर्भपात के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया था. अब इनसे पूछा गया है कि कार्य में लापरवाही बरतने के लिए […]

रांची : सुरक्षित गर्भपात नहीं करनेवाले 28 चिकित्सकों को एनएचएम ने शो-कॉज किया है. इनमें से पांच पुरुष व शेष महिला चिकित्सक हैं, जो राज्य के विभिन्न सीएचसी में तैनात हैं. इन सबको सुरक्षित गर्भपात के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया था. अब इनसे पूछा गया है कि कार्य में लापरवाही बरतने के लिए क्यों नहीं आप सबके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये तथा आपके विशेष प्रशिक्षण में खर्च हुई राशि भी आपसे वसूली जाये.

अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के मुताबिक सभी चिकित्सकों द्वारा सुरक्षित गर्भपात की सेवाएं शून्य या नाम मात्र हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में हर आठ मिनट में असुरक्षित गर्भपात के कारण एक महिला की मौत होती है.
एसआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक करीब अाठ फीसदी मातृ मत्यु का कारण असुरक्षित गर्भपात है. उप निदेशक ने लिखा है कि झारखंड सरकार मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कम से कम असुरक्षित गर्भपात के कारण होनेवाली मृत्यु को कम किया जा सकता है. पर आपलोग अपन काम करने में असमर्थ हैं. इसलिए पत्र मिलने के एक सप्ताह के अंदर सिविल सर्जन के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें.
इन्हें किया गया है शो-कॉज
डॉ निशा कुमारी किड़ो (सीएचसी गोमिया), डॉ श्वेता (देवीपुर), डॉ मो.शाहिद (मधुपुर), डॉ हेलेन सुनीता बास्की (गोविंदपुर), डॉ अर्चना कुमारी (तोपचांची), डॉ महजबीन यामिनी (रंका), डॉ ज्योति कुमार (भरनो), डॉ भैरव शेखर अग्रवाल (बरही), डॉ अमुल्य गुलाब लकड़ा ( जामताड़ा), डॉ सरानी सागेन दाहंगा (खूंटी), डॉ निर्मला शांति लकड़ा (चंदवा), डॉ किरण कुमारी (पांकी), डॉ प्राचि सिन्हा (गोला), डॉ चंचला (गोला), डॉ शिरोमनी कुमारी (बेड़ो), डॉ अमृता (बुड़मू), डॉ वीणा प्रसाद (सोनाहातू), डॉ प्रभा एक्का (अनगड़ा), डॉ जागृति सुरीन (लापुंग), डॉ प्रीति नयन (राजमहल), डॉ तापस कुमार मुर्मू (बरहेट), डॉ श्वेता सोनिका (चांडिल), डॉ निर्मन राशि टोप्पो (सरायकेला), डॉ सावित्री कुजूर (जलडेगा), डॉ अमृता भेंगरा (बोलबा), डॉ मीना कलुंडिया (चाईबासा), डॉ सी बोइपाल (चाईबासा) तथा डॉ समीर कुमार मुर्मू (सीएचसी टोंटो).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें