रांची : हरमू का लगभग पूरा इलाका ड्राइ जोन में तब्दील हो चुका है. वाटर लेवल के नीचे जाने के कारण पिछले एक माह में ही इस इलाके के 3000 से ज्यादा बोरिंग फेल हो चुके हैं. इसमें वार्ड नंबर-26 के पार्षद अरुण झा के घर का बोरिंग भी शामिल हैं. यानी वार्ड पार्षद का घर भी रांची नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो चुका है.
Advertisement
3000 से अधिक बोरिंग सूखे, वार्ड पार्षद भी पानी के लिए करते हैं नगर निगम के टैंकर का इंतजार
रांची : हरमू का लगभग पूरा इलाका ड्राइ जोन में तब्दील हो चुका है. वाटर लेवल के नीचे जाने के कारण पिछले एक माह में ही इस इलाके के 3000 से ज्यादा बोरिंग फेल हो चुके हैं. इसमें वार्ड नंबर-26 के पार्षद अरुण झा के घर का बोरिंग भी शामिल हैं. यानी वार्ड पार्षद का […]
इधर, जो इक्का-दुक्का बोरिंग चालू हालत में हैं, उनका प्रेशर इतना कम है कि घंटे भर मोटर चलाने पर दो बाल्टी पानी मिल रहा है. लोगों की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम ने 15 दिन पहले वार्ड के अलग-अलग मोहल्लों में पांच मिनी एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) लगाये था.
इनके लिए 280 फीट बोरिंग करायी गयी थी. लेकिन, मौजूदा हालत यह है कि पांच में से तीन मिनी एचवाइडीटी ने पानी देना बंद कर दिया है. इससे स्थिति अराजक हो गयी है. पानी भरने के लिए लोग बाल्टी और पतीले लेकर घंटों सड़क पर खड़े रहते हैं. जैसे ही नगर निगम का टैंकर पहुंचता है, लोग पानी भरने के लिए टूट पड़ते हैं.
पांच ट्यूबवेल लगवाये थे नगर निगम ने 15 दिन पहले, लेकिन इनमें से भी तीन फेल हो गये
नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे टैंकर पर आश्रित हुई इलाके की 15000 से अधिक आबादी
आठ हाइड्रेंट को चालू करने की मांग
वार्ड नंबर-26 में व्याप्त जल संकट को लेकर पार्षद अरुण कुमार झा ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र लिखा है. कहा है कि वार्ड में पानी के लिए जनता त्राहिमाम कर रही है. इसके लिए मैंने पूर्व में भी आवास बोर्ड के आठ हाइड्रेंट को चालू कराने की मांग की थी, लेकिन इन्हें चालू नहीं कराया गया. अगर ये चालू हो जाते, तो आज लोगों को टैंकर से आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा सकता था.
क्या कहते हैं वार्ड के लोग
तीन साल से गर्मी के मौसम में घर का बोरिंग जवाब दे देता है. इस बार जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने मिनी एचवाइडीटी लगाया. वह भी जवाब दे गया. नहाने-खाने पर भी आफत है.
दिलीप कच्छप, निवासी, हरमू बस्ती
रोजा रखे हुए हैं. लेकिन दिन भर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. बच्चों के साथ तो और बुरी स्थिति है. ले-देकर एक रांची नगर निगम का पानी का टैंकर ही हमारा सहारा बना हुआ है.
सबीहा खातुन, निवासी, हरमू बस्ती
नगर निगम लोगों को पानी उपलब्ध करने में नाकाम रहा है. अधिकारियों से फरियाद करने के बावजूद इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है. हमारी मांग है कि पटेल पार्क में जल्द से जल्द जलमीनार बने और लोगों पाइप लाइन पानी मिले.
अरुण कुमार झा, पार्षद, वार्ड नंबर-26
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement