21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में कमी आने तक जारी रहेगा लोकल फॉल्ट

अधिक लोड पड़ने की वजह से गर्म हो जा रहे पावर ट्रांसफार्मर रांची : भीषण गर्मी में राजधानी के लोग घंटों बिजली कटने से परेशान हैं. पीक आवर में ओवर लोड की समस्या बढ़ गयी है. ऐसे में लोड शेडिंग कर आपूर्ति करनी पड़ रही है. राजधानी के पहाड़ी सहित कई फीडर से पावर ट्रांसफार्मर […]

  • अधिक लोड पड़ने की वजह से गर्म हो जा रहे पावर ट्रांसफार्मर
रांची : भीषण गर्मी में राजधानी के लोग घंटों बिजली कटने से परेशान हैं. पीक आवर में ओवर लोड की समस्या बढ़ गयी है. ऐसे में लोड शेडिंग कर आपूर्ति करनी पड़ रही है. राजधानी के पहाड़ी सहित कई फीडर से पावर ट्रांसफार्मर इस गर्मी के लोड को बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं. नतीजतन लाइनें बार-बार ट्रिप कर जा रही हैं.
सुबह से लेकर रात 12 बजे तक यह समस्या हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में उत्पन्न हो रही है. अकेले पहाड़ी फीडर जहां सामान्य दिनों में 260 से 280 एम्पीयर बिजली की डिमांड रहती है, जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह मांग बढ़कर 390 एम्पीयर जा पहुंची है.
इस बढ़े हुए लोड को पावर ट्रांसफार्मर और कंडक्टर झेल नहीं पा रहा है. रांची आपूर्ति अंचल के सात डिवीजनों में शायद ही ऐसा कोई डिवीजन रहा हो, जहां 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना, जंपर कटना, सर्किट जलने से बचाने व इंसुलेटर व केबल पंक्चर होने की शिकायत उत्पन्न न हुई हो.
ट्रांसफार्मर में लगी आग
बुधवार दोपहर एक बजे शहीद चौक के पास पावर ट्रांसफार्मर से जुड़े एलटी केबल व कनेक्टिंग बाॅक्स में आग लग गयी. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद फौरन बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और समय रहते ट्रांसफार्मर को बचा लिया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही.
हरमू व किशोरगंज एरिया ज्यादा प्रभावित
हरमू और किशोरगंज एरिया में बिजली बार-बार कटी. रातू रोड, पहाड़ी मंदिर एरिया, कांके रोड, अपर बाजार, गाड़ीखाना चौक, कचहरी, काली बाबू स्ट्रीट, मधुकम, केशव नगर सहित अन्य इलाके में भी सुबह से लेकर देर रात तक कई कारणों से बिजली आती-जाती रही. 11 केवी रानीबगान फीडर में केबल में खराबी आयी, सुबह छह बजे से दो घंटे तक इलाके में बिजली नहीं रही.
रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
रांची : रिम्स के हॉस्टल नंबर तीन में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इस मौके पर बोर्ड से चिंगारियां निकलने लगीं और काफी देर तक आग लगी रही. घटना के बाद हॉस्टल में रह रहे छात्र सकते में आ गये और अपने कमरों से निकलकर भागने लगे. छात्रों ने बिजली विभाग को हॉस्टल में आग लगने की सूचना दी. छात्रों ने शॉर्ट सर्किट से लगी आग का वीडियो बनाकर रिम्स निदेशक को भी भेजा है.
हालांकि मामले की जानकारी होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा है कि रिम्स के अधिकांश हॉस्टल में वायरिंग अव्यवस्थित तरीके से की गयी है, जिसके कारण गर्मी के मौसम में शॉर्ट सर्किट की घटना हो रही है. जेडीए अध्यक्ष डॉ अजीत ने बताया कि करीब पांच मिनट तक बोर्ड से चिंगारियां निकलती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें