Advertisement
रिजल्ट का इंतजार : सभी िरलैक्स, कोई टेंशन नहीं
आज यानी गुरुवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जायेगा. देर शाम तक प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला हो जायेगा. इसको लेकर झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों में भी उत्सुकता है. कमोवेश सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व प्रभात खबर […]
आज यानी गुरुवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जायेगा. देर शाम तक प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला हो जायेगा. इसको लेकर झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों में भी उत्सुकता है. कमोवेश सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व प्रभात खबर ने झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख प्रत्याशियों से बात कर उनकी राय ली. चुनाव के बाद उनकी दिनचर्या के बारे में जाना. लगभग सभी प्रत्याशियों ने कहा कि चुनाव परिणाम को लेकर कोई टेंशन नहीं है. हमारी जीत सुनिश्चित है. साथ ही यह भी कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार करेंगे.
रांची : मोदी लहर में पूरा देश केसरियामय हो जायेगा : संजय सेठ
रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि हमें अपना चुनाव लड़ने के बाद फुर्सत नहीं मिली. रांची में चुनाव खत्म होते ही मैं संताल चला गया. वहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इसके बाद ओरमांझी चला गया. चुनाव प्रचार के दौरान स्पष्ट हो गया है कि चप्पे-चप्पे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. लोग मोदी जी के विकास के कायल हैं. गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद पूरा देश केसरियामय हो जायेगा. मैं रांची लोकसभा की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं.
चुनाव प्रचार के दौरान मुझे लोगों का भरपूर प्यार व स्नेह मिला. इसका एक मात्र कारण रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किया गया विकास कार्य. मोदी सरकार में विकास के कई काम हुए हैं. बुधवार को संजय सेठ ने अपने घर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया.
चार दशक के रिश्ते ने मुझे चुनाव में मजबूती दी : सुबोधकांत
रांची लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मैं वर्ष 1991 से चुनाव लड़ रहा हूं. जब मैं गृह मंत्री था, तब टीएन शेषन मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे.
इन्होंने ही सख्ती से निष्पक्ष चुनाव कराने की शुरुआत की थी. आज बिल्कुल बदला हुआ माहौल है, जिसमें हर आदमी सशंकित है कि इवीएम का क्या होगा? लोगों को मन में ईमानदारी स्थापित करने में इलेक्शन कमीशन फेल हो गया है.
उन्होंने कहा कि जीत के प्रति हम शत प्रतिशत आश्वस्त हैं, क्योंकि ईमानदारी से कहें तो हमसे एक आदमी ने भी नकारात्मक बात नहीं कही. मैंने पांच साल तक लोगों से रिश्ते बना कर रखा. इसी को आधार बना कर चुनाव लड़ा. यही हमारी पूंजी रही. सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों को लेकर हम टकराते रहे. चार दशक के रिश्ते ने मुझे चुनाव में मजबूती दी. इस दौरान श्री सहाय ने कार्यकर्ताओ ंके साथ सेल्फी भी ली़
पलामू : जन बल मेरी सबसे बड़ी ताकत, जीत तय है : घुरन राम
पलामू लोकसभा के राजद प्रत्याशी घुरन राम ने कहा कि टेंशन की कोई बात नहीं है. सब ठीक है. परिणाम आनेवाला है. जो रुझान है, वह ठीक है. मैं अपनी जीत के प्रति शत प्रतिशत आश्वस्त हूं. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही ताकत देती है. उनके पास सबसे बड़ी ताकत जनबल है. जनता की बदौलत चुनाव लड़ा. चुनाव में जिसके साथ जनता खड़ी है, वह भला अपने आप को कैसे कमजोर महसूस करेगा.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार का चुनाव काफी महत्वपूर्ण था. क्योंकि एक तरफ धन बल से जन बल को प्रभावित करने की कोशिश हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित की आवाज को भी दबाने की कोशिश हो रही थी. इन सब के बीच जनता की जो गोलबंदी रही, उसे आजीवन नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं़
भाजपा का प्रत्याशी होना ही अपने आप में एक ताकत है : बीडी राम
पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह सांसद बीडी राम ने कहा कि परिणाम को लेकर कोई टेंशन नहीं है. एक परीक्षार्थी जब परीक्षा देता है, तो उस दौरान ही महसूस होता है कि वह बेहतर करेगा.
फिर भी जब तक परिणाम न आये, इसे लेकर मन में एक उत्सुकता बनी रहती है. मैं अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी होना अपने आप में एक ताकत है, क्योंकि जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है.
आज की तिथि में विकास, विश्वास और आस्था के प्रतीक मोदी जी हैं. कहीं भी उन्हें कोई कमजोरी महसूस नहीं होती. बल्कि उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसी पार्टी से जुड़े हैं, जो देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मान कर कार्य करती है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षा वैसे ही प्रतिनिधि से रहती है, जो निरंतर सक्रिय रह कर काम करते हैं.
चतरा
लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले की जीत होगी : मनोज यादव
चतरा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने कहा कि किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है. हमने ईमानदारी से जनता के बीच जाकर उनके वाजिब मुद्दों को उठाने का काम किया है.
हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि चतरा की जनता अपने हित में सही फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि हम जीत के प्रति उतना ही आश्वस्त हैं, जितना चतरा के मतदाता अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति आश्वस्त हैं. क्षेत्र की जनता ने जो स्नेह व प्यार दिया है, उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा.
कम समय में जनता का अपार समर्थन मिला. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले की जीत होगी. हमारी ईमानदारी और अपने वादों को निभाने की सही नियत ही हमारी ताकत है. कमजोर वक्त की परीक्षा होती है, जिसे हम संघर्ष से हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चतरा लोकसभा की जनता की उपेक्षा कर फिर से लापता सांसद को उम्मीदवार बनाना बेहद दुखद था.
कोई टेंशन नहीं, जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं : सुनील सिंह
चतरा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना को लेकर कोई टेंशन नहीं है. क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना समर्थन दिया है. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. यह बड़ी बात है. संगठन का महासचिव होने के नाते पार्टी ने हरियाणा व देवघर में चुनाव प्रचार के लिए भेजा. मैं अपनी जीत के प्रति शत प्रतिशत आश्वस्त हूं. जनता का पूरा सहयोग मिला है. जीत पक्की है.
इसके लिए मतदाताओं का आभारी हूं. क्षेत्र की जनता ने पूरा समर्थन दिया है. जात-पात व ऊंच-नीच के भेद से ऊपर उठ कर मतदाताओं ने हमारे पक्ष में मतदान किया है. उन्होंने कहा कि विकास और राष्ट्रवाद का मुद्दा ताकत बनी. सरकार द्वारा कई ऐसे काम किये गये, जिसे जनता ने सराहा है. इस बार सरकार द्वारा किये गये काम की सराहना निचले तबके के वोटर ने किया. बुधवार को वे समर्थकों से घिरे रहे.
खूंटी : खूंटी की जनता महागठबंधन के पक्ष में : कालीचरण
महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा मतगणना से एक दिन पूर्व अपने आवास पर रहे. वे पूरे दिन कार्यकर्ताओं व समर्थकों से घिरे रहे. वे मतगणना के दिन आनेवाले कार्यकर्ता व समर्थकों के लिए सुविधाएं व्यवस्थित करने में व्यस्त रहे. कालीचरण मुंडा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं. कालीचरण मुंडा ने कहा कि रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई टेंशन नहीं है. राजनीति में टेंशन नहीं लिया जाता है.
जीत का पूरा भरोसा है. खूंटी की जनता महागठबंधन के पक्ष में है. मतदाताओं ने खुलकर उनके पक्ष में वोट दिया है. महागठबंधन के पास कार्यकर्ताओं की विशाल फौज है. जिलास्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता उपलब्ध हैं. चुनाव प्रचार के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. हार और जीत दोनों का स्वाद चखा है.
जनता ने सहयोग दिया अब जनता की सेवा करने का समय: अर्जुन
खूंटी से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा बुधवार को जमशेदपुर में थे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. निजी और सामाजिक समारोह में शामिल हुए. साथ ही कई दिनों से बीमार चल रहे पत्रकार रतन जोशी से उनके घर पर मुलाकात की़
उन्होंने कहा कि मेरी जीत पूरी तरह तय है. खूंटी की जनता ने साथ दिया है. विपक्ष के प्रत्याशियों ने जनजातीय मतदाताओं को भ्रम में डालने की कोशिश की, जिसे जनता ने नकार दिया. आदिवासी मतदाता भी भाजपा के पक्ष में आये. प्रचार के दौरान अच्छा अनुभव रहा.
जनता के हर वर्ग का समर्थन मिला. जनता की समस्या समझने का मौका मिला. हर तरह जनता का सकारात्मक सहयोग रहा. अब जनता की सेवा करने का समय है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भरपूर मेहनत की, जिसका परिणाम मतगणना के दिन दिखेगा. प्रचार के दौरान यह भी पाया कि कई मतदाता स्थानीय मुद्दों को लेकर भ्रमित थे.
लोहरदगा
परिणाम को लेकर न कोई टेंशन है, न ही कोई दबाव : सुदर्शन
लोहरदगा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने कहा है कि चुनाव परिणाम को लेकर कोई टेंशन नहीं है. न कोई दबाव है. मैं जैसा हूं, उसी प्रकार रह रहा हूं. जीत के प्रति अश्वस्त हूं.
जनता ने मुझे वोट के रूप में अपना पूरा आशीर्वाद दिया है. विकास, जनता का प्यार और संगठन के एक-एक जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता मेरी ताकत हैं. मैं कोई चीज को अपना कमजोरी नहीं मानता हूं. जनता की समस्या मेरी समस्या है और मैं उसे चैलेंज मानता हू़ं काम करता रहा हूं.
चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. सभी जगहों पर मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिला. लोगों ने नेता के नजरिये से न देख कर घर के बेटा की दृष्टि से देखा है. दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने कई जगह मुझे समस्याओं से अवगत कराया है. उसे दूर करूंगा़ वे बुधवार को अपने परिवार के साथ रहे़
सौ प्रतिशत मेरी जीत तय है, टेंशन की वजह नहीं : सुखदेव
लोहरदगा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि वह जीत के प्रति सौ प्रतिशत आवश्वत है़ं टेंशन की कोई वजह नहीं है़ लोहरदगा क्षेत्र की जनता ने आपार स्नेह दिया है़
यहां के लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है़ महागठबंधन के सभी सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से काम किया है. लोरहदगा संसदीय क्षेत्र की जनता ने राहुल गांधी में विश्वास किया है. भाजपा के जुमले आम जनों तक सही तरीके से नहीं पहुंच पाये़
जनता में कोई भ्रम की स्थिति नहीं रही़ लोहरदगा के हर क्षेत्र में महागठबंधन को लेकर माहौल था़ भाजपा की नीति और नियत सबको पता था़ चुनाव प्रचार के दौरान जहां कहीं भी गया, जनता का भरपूर प्यार मिला़ क्षेत्र की जनता जब आप पर इस तरह से विश्वास करे, तो जवाबदेही और बढ़ जाती है़ वे बुधवार को परिवार के साथ रहे.
हजारीबाग
पांच साल जो सेवा की है, उससे जीत को लेकर आश्वस्त हूं : जयंत
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा मतगणना के एक दिन पहले बुधवार को दिन भर अपने आवास (ऋषभ वाटिका डेमोटांड़) में रहे. मतगणना में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार-विमर्श व मंथन करते रहे. जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे टेंशन महसूस नहीं हो रहा है, क्योंकि जनता के भरोसे पर सब कुछ छोड़ दिया हूं. पांच साल जो सेवा किया हूं, उससे जीत को लेकर अाश्वस्त हूं.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया गया है, हालांकि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और मेरे द्वारा जितने काम किये गये हैं, उसे और मेहनत करके जनता तक पहुंचा जा सकता था. चुनाव प्रचार के दौरान तीन बातों को याद करना चाहूंगा. जनता के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक अटूट विश्वास दिखा.भाजपा कार्यकर्ता व संगठन के लोगों ने जो काम किया व जनता की अपेक्षा पर खरा उतरना है.
हर समुदाय के लोगों का मत मिला : गोपाल साहू
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू मतगणना के एक दिन पूर्व अपने समर्थकों से जानकारी लेते रहे. हजारीबाग में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना केंद्र के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गोपाल साहू ने कहा कि मुझे कोई टेंशन नहीं है.
जीत के प्रति 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं. मुझे हर समुदाय के लोगों का मत मिला. हां कुछ अपने लोगों ने खुल कर साथ कर नहीं दिया है. इसका मलाल भी है. चुनाव प्रचार दौरान हर तबके के लोगों का प्यार मिला. लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हूं.
चुनावी मुकाबला कड़ा है, जीत को लेकर संशय : भुवनेश्वर
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता बुधवार को पूरे दिन परिवार के बीच रहे. आवास में आनेवाले लोगों से हाल चाल ले रहे थे. पार्टी नेताओं को मतगणना केंद्र की तैयारी के बारे में बता रहे थे. श्री मेहता ने कहा कि कई चुनाव मैंने लड़ा है.
किसी तरह का तनाव नहीं है मुझे. हां जीत को लेकर संशय है. चुनावी मुकाबला कड़ा है. किसानों, मजदूरों , शोषित व पिछडों तक बातों को पहुंचाया है, लेकिन चुनाव में जिस तरह से धन का उपयोग होने लगा है, ऐसे में हमारे जैसे किसान मजदूर वर्ग के प्रत्याशी के लिए सक पाना संभव नहीं है.
कोडरमा
मैं काफी वोटों के अंतर से जीत रहीं हूं : अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं है. मैं काफी वोटों के अंतर से जीत रहीं हूं और लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मोदी को देखना चाहते हैं. चुनावी परिणाम एनडीए के पक्ष में होगा और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे.
लोगों में भाजपा के प्रति एक विशेष रूझान भी मतदान के दिन दिखा. मोदी फैक्टर हावी रहा. साथ ही महिला उम्मीदवार होने के कारण सहानुभूति भी मिली. मेरे पति स्थानीय थे. पति के साथ जो स्नेह लोगों में था, उसका भी लाभ मुझे मिलेगा. लोग छोटे-छोटे मुद्दों को भुला कर राष्ट्रहित की सोच रख रहे थे. अन्नपूर्णा देवी बुधवार को चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करती रहीं़
हार-जीत लगा रहता है, संघर्ष जारी रहेगा : राजकुमार
कोडरमा से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव कहते हैं कि चुनावी परिणाम को लेकर कोई तनाव नहीं है. राजनीति में हार-जीत लगा रहता है. जनप्रतिनिधि संघर्ष और मेहनत करते हैं, चाहे परिणाम जो भी हो. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे हार मिले या जीत.
23 मई के बाद जनमुद्दों को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा. चुनाव में सभी वर्ग का समर्थन मुझे मिला है. जनमुद्दों को लेकर संघर्ष करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. जनता से सीधा संपर्क में रहा हूं. अंतिम समय में जन मुद्दे गौण हो गये और धार्मिक भावनाएं हावी हो गयीं. उन्होंने परिणाम को लेकर समर्थकों के साथ बैठक भी की़
कई लोग मेरी जीत के लिए खुद से काम कर रहे थे : बाबूलाल
कोडरमा के झाविमो प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शत प्रतिशत जीत हमारी होगी. चुनाव परिणाम को लेकर कोई तनाव नहीं है. दूर-दराज के इलाके के लोग भी मेरे समर्थन में काम करते दिखे. कार्यकर्ताओं व समर्थकों में मेरे प्रति एक उत्साह दिख रहा था. मैं शत प्रतिशत आश्वस्त हूं. लोग नरेंद्र मोदी के झूठे आश्वासन से त्रस्त हैं.
मैं लगातार जनता के साथ जुड़ा रहा हूं. इलाके में लगातार सक्रिय रहा और कार्यकर्ताओं व समर्थकों की कड़ी मेहनत मेरा मजबूत पहलू है. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में काफी पैसा खर्च किया और इसके विपरीत हमारी पार्टी खर्च नहीं कर पायी. पैसों की कमी रही. पैसे की जगह हमारे कार्यकर्ताओं को पसीना बहाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement