26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंटर आर्ट्स की परीक्षा: पतरातू के बिजली मिस्त्री की बेटी मनाली गुप्ता बनी झारखंड टॉपर

रांची/पतरातू : पतरातू के बिजली मिस्त्री की बेटी मनाली गुप्ता इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 87.4% अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. एसएस प्लस टू हाइस्कूल (पतरातू) की छात्रा मनाली को 500 में कुल 437 अंक मिले हैं. उसे भूगोल में 92, अंग्रेजी में 75, हिंदी में 89, इतिहास में 90, भूगोल में 92, अर्थशास्त्र […]

रांची/पतरातू : पतरातू के बिजली मिस्त्री की बेटी मनाली गुप्ता इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 87.4% अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. एसएस प्लस टू हाइस्कूल (पतरातू) की छात्रा मनाली को 500 में कुल 437 अंक मिले हैं. उसे भूगोल में 92, अंग्रेजी में 75, हिंदी में 89, इतिहास में 90, भूगोल में 92, अर्थशास्त्र में 91 अंक प्राप्त हुए हैं.

वहीं द्वितीय स्थान पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्रा प्रमिला किस्कू हैं. इन्हें 500 में 422 (84.4%) अंक मिले हैं. मनाली मैट्रिक में भी स्कूल टॉपर थी. उसके पिता दीपक गुप्ता बिजली मिस्त्री हैं. वह घर-घर जाकर बिजली मरम्मत करते हैं. उसके चार भाई-बहन हैं. मां उषा देवी गृहिणी हैं.

मनाली ने बताया कि उसे बेहतर रिजल्ट की तो उम्मीद थी, पर स्टेट टॉपर बनेगी, यह कभी नहीं सोचा था. वह कहती है कि उसने कभी घड़ी देख कर पढ़ाई नहीं. जब समय मिला पढ़ाई की. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

लगातार दूसरे साल दिया स्टेट टॉपर
एसएस उच्च विद्यालय पतरातू ने लगातार दूसरे वर्ष स्टेट टॉपर दिया है. मनाली से पूर्व 2018 में आर्ट्स में मुकेश कुमार सेकेंड स्टेट टॉपर रहा था. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मनाली ने पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया है.
आइएएस बनना चाहती हूं
मनाली भूगोल से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर आइएएस बनना चाहती है. उसका सपना है आइएएस बनकर देश सेवा करने की. वह टीवी सीरियल अफसर बिटिया के किरदार से प्रभावित है.
घर-घर जाकर बिजली की मरम्मत करते हैं पिता दीपक
राजधानी टॉपर बनी रांची वीमेंस कॉलेज की प्रमिला किस्कू
स्टेट टॉप-10 में आठ छात्राएं
1 मनाली गुप्ता एसएस मॉडल प्लस टू स्कूल पतरातू 437 87.4
2 प्रमिला किस्कू रांची वीमेंस कॉलेज 422 84.4
3 पलक अग्रवाल गांधी इंटर कॉलेज लातेहार 420 84.0
4 अनुराग जायसवाल संत जॉन्स इंटर कॉलेज रांची 419 83.8
5 मोनू भट्ट एनजी प्लस टू पत्थरगामा 417 83.4
6 अर्चना कुमारी केजीबीवी सेन्हा, लोहरदगा 411 82.2
7 शबनम तिर्की उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 410 82.0
8 अंजलि कुमारी एसएल आर्या इंटर कॉलेज बोकारो 409 81.8
9 गीता कुमारी संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग 406 81.2
10 शांज गुप्ता रांची वीमेंस कॉलेज 405 81.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें