रांची : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के लिए वोटिंग के बाद देश भर को इस बात का इंतजार है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. टाइम्स नाऊ और वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को नुकसान हो सकता है. 2014 में 12 सीटें […]
रांची : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के लिए वोटिंग के बाद देश भर को इस बात का इंतजार है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. टाइम्स नाऊ और वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को नुकसान हो सकता है. 2014 में 12 सीटें जीतने वाले एनडीए को इस बार सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को सात सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी के अनुसार झारखंड में एनडीए को सात व यूपीए को छह सीटें मिल रही हैं. आज तक अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 12-14 सीट मिलते दिखा रहा है. वहीं यूपीए को 0-2 सीट मिलने की बात कह रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 14 में से 12 सीटें मिली थीं और दो सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली थीं.
टाइम्स नाऊ व बीएमआर के एग्जिट पोल्स की मानें, तो इस बार भाजपा को पांच सीटों का नुकसान होगा और उसके पास सिर्फ सात सीटें बचेंगी. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन को दो सीटों से बढ़ कर सात सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट प्रतिशत की बात करें, तो इस बार भाजपा के वोट प्रतिशत में इजाफा होता दिख रहा है. 2014 में जहां उसे 40.1 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, इस बार उसे 47.2 प्रतिशत वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. 2014 में यूपीए को 36.3 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार उसे 46.1 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं.
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. राज्य में अभी भाजपा की सरकार है और इस साल के आखिर में यहां विधानसभा चुनाव भी होना है. झारखंड में मुकाबला भाजपा गठबंधन और विपक्षी महागठबंधन के बीच है. भाजपा के साथ जहां ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) है, तो विपक्षी महागठबंधन में कांग्रेस, झामुमो और बाबूलाल मरांडी की झाविमो है.
विपक्षी महागठबंधन में राजद भी शामिल थी, लेकिन सिर्फ एक सीट दिये जाने से नाराज होकर चतरा में भी अपना उम्मीदवार उतार दिया था. झारखंड में आखिरी चार चरणों में वोटिंग हुई. 29 अप्रैल को चौथे चरण में तीन, छह मई को पांचवें चरण में चार, 12 मई को छठे चरण में चार और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को तीन सीटों पर वोट डाले गये.
- झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं
- भाजपा के साथ जहां आजसू है, वहीं महागठबंधन में कांग्रेस, झामुमो के साथ-साथ झाविमो है
- भाजपा गठबंधन और महागठबंधन के बीच है मुकाबला