10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में 64.50 प्रतिशत मतदान

रांची : झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9-जमशेदपुर और 10-सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इन चारों सीटों के लिए 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ. गिरिडीह में 65.93, धनबाद में 59.6, जमशेदपुर में 66.44 और सिंहभूम में 67.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. […]

रांची : झारखंड में तीसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का छठा चरण) में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 9-जमशेदपुर और 10-सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इन चारों सीटों के लिए 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ. गिरिडीह में 65.93, धनबाद में 59.6, जमशेदपुर में 66.44 और सिंहभूम में 67.79 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि इन चार सीटों के लिए हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली.

उन्‍होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान हुआ. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल और पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)-सह राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर आशीष बत्रा मौजूद थे.

82.7 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

झारखंड में तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट के लिए आज हुए मतदान में 82.7 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. श्री खियांग्ते ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत और सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसी का नतीजा रहा कि दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

2014 और 2019 में मतदान प्रतिशत का विवरण

श्री खियांग्ते ने बताया कि गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीटों के लिए 2014 में 64.53 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2019 में 64.50 मतदान प्रतिशत रहा. गिरिडीह में 2014 में 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ था तो इस बार मतदान का प्रतिशत 65.93 रहा. इसी तरह धनबाद सीट के लिए 2014 में 60.53 प्रतिशत तो 2019 में 59.60, जमशेदपुर सीट के लिए 2014 में 66.33 प्रतिशत तो इस बार 66.44 और सिंहभूम सीट के लिए 2014 में 69.0 प्रतिशत और इस बार 67.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सी-विजिल पर 262 शिकायतें दर्ज, 84 सही पाये गये

श्री खियांग्ते ने बताया कि चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद से अबतक गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट के लिए सी-विजिल पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 262 शिकायतें दर्ज की गयी. इसमें डीसीसी के स्तर पर 76 और आर/एआरओ के स्तर पर 100 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि 84 मामले सही पाये गये.

सुविधा एप्प पर पूरे झारखंड से मिले 5652 आवेदन

श्री खियांग्ते ने बताया कि पूरे झारखंड में चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा रैली, आमसभा, हेलीपैड निर्माण और अस्थायी पार्टी कार्यालय आदि खोलने के लिए सुविधा एप्प पर कुल 5652 आवेदन मिले थे. इनमें से 3608 आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर निपटारा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि झारखंड में तीसरे चरण के अंतर्गत गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए सुविधा एप्प पर मिले 1569 आवेदनों में से 1018 को स्वीकृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें