Advertisement
रांची : दो प्रेमियों ने की थी सोनामणि की हत्या, पुलिस की पूछताछ में दो आरोपियों ने गुनाह कबूला
दो अन्य युवक भी गिरफ्तार रांची : धुर्वा डैम के किनारे 29 अप्रैल को युवती सोनामणि एक्का की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पिस्कानगड़ी निवासी संदीप कुमार महतो और राज स्वांसी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही संदीप की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल को […]
दो अन्य युवक भी गिरफ्तार
रांची : धुर्वा डैम के किनारे 29 अप्रैल को युवती सोनामणि एक्का की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पिस्कानगड़ी निवासी संदीप कुमार महतो और राज स्वांसी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही संदीप की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल को उससे खरीदने और बेचने के आरोप में शुभम गोप और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया है.
यह जानकारी शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि ने दी. सिटी एसपी के अनुसार हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है युवती दोनों से प्रेम करती थी. इसके साथ ही दूसरे युवकों को भी प्रेम जाल में फंसा रखी थी. एक युवक से शादी करने के बाद भी संदीप और राज स्वांसी को साथ रखने के लिए धमकी दिलवाती थी. इसलिए दोनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.
क्या है मामला : संदीप कुमार महतो ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि वह राज स्वांसी और सोनामणि से पूर्व से परिचित था. दोनों सोनामणि से पहले से प्यार करते थे. संदीप के अनुसार उसके साथ-साथ उसके छोटे भाई अमन को भी सोनामणि ने प्यार के जाल में फंसा लिया था. उसने संदीप को बदनाम करने की धमकी दी थी. इसी बीच हत्या से करीब एक माह पूर्व देवड़ी मंदिर में सोनामणि ने संतोष नामक युवक से शादी कर ली थी.
इस बात की जानकारी मिलने पर सोनामणि के पहले प्रेमी संदीप कुमार और राज स्वांसी ने उसकी हत्या की योजना तैयार की. संदीप ने 2016 में पढ़ाई छोड़ने के बाद एक पिस्टल खरीदा था. योजना के अनुसार संदीप और राज स्वांसी, सोनामणि एक्का को जगन्नाथपुर घुमाने के बहाने 29 अप्रैल 2019 को स्कूटी से लेकर गये थे. वहां से शाम को तीनों राज स्वांसी के घर पतरा टोली गये. संदीप स्कूटी चला रहा था, जबकि राज स्वांसी बीच में और सोनामणि पीछे बैठी थी.
लोडेड पिस्टल स्कूटी की डिक्की में था. दोनों युवती को लेकर पतराटोली से ललगुटवा तालाब के पास गये और वहां से रिंग रोड होते हुए टंगटंग से धुर्वा डैम पहुंचे. उस समय रात के करीब 11-11.30 बज रहे थे. इसके बाद संदीप ने सोनामणि एक्का की कनपट्टी में गोली मार दी. इसके बाद संदीप स्कूटी लेकर, जबकि राज स्वांसी पैदल चला गया. घटना को अंजाम देने के बाद संदीप ने शुभम गोप को 37 हजार रुपये में पिस्टल बेच दिया था. इसके बाद शुभम ने 47 हजार रुपये में पिस्टल प्रमोद को बेच दिया था.
इधर, राज स्वांसी ने बताया कि वह सोनामणि से शादी करनेवाला था. लेकिन जब उसे पता चला कि सोनामणि अपने प्रेम जाल में संतोष, संदीप और उसके भाई अमन को फंसा रखा है, तब सोनामणि राज स्वांसी को दूसरे लोगों से धमकी दिलवाने लगी कि नहीं रखोगे, तो जान से मरवा देंगे.
लेकिन जब सोनामणि ने संतोष से शादी कर ली, तब राज स्वांसी ने उसे कहा कि तुम मेरे साथ अब मत रहना. लेकिन वह नहीं मानी और राज स्वांसी के साथ जबरन रहने की जिद रहने करने लगी. दूसरी ओर सोनामणि, संदीप को भी धमकी देती थी. इसलिए दोनों ने साथ उसकी हत्या की योजना तैयार की.
सिटी एसपी ने राज स्वांसी की गिरफ्तारी को लेकर दी गलत जानकारी
सिटी एसपी के अनुसार सबसे पहले छापेमारी कर राज स्वांसी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने उसी दिन हत्याकांड में संदीप कुमार महतो के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया, जबकि सच्चाई यह है कि दो मई को राज स्वांसी ने वार्ड 39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह के सामने सरेंडर कर दिया था.
जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था. सिटी एसपी से यह पूछे जाने पर कि गिरफ्तारी को लेकर गलत जानकारी क्यों दी? क्या राज स्वांसी पुलिस की हिरासत से भाग गया था? इसके जवाब में सिटी एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. वह अपने घर पर था. शुक्रवार को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement