बारियातू : लातेहार व चतरा जिला के सीमाने स्थित गोनिया गांव (बारियातू प्रखंड) अंतर्गत मानत नदी (तीन मुहान )पर बन रहे पुल निर्माण साइट पर शनिवार की रात कुछ लोगों ने धावा बोल दिया. मजदूरों की पिटाई की और जेसीबी मशीन में आग लगा दी. मजदूरों ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे चार-पांच राउंड फायरिंग की आवाज सुनी.
देखा कि पांच-सात नकाबपोश हथियारबंद लोग मुंशी विजय के घर पहुंच दरवाजा खोलने की बात कह रहे थे. विजय ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद हथियारबंद लोग जहां हमलोग सो रहे थे, उसी गोदाम की ओर बढ़ने लगे. इसी बीच भोला को पिटाई कर उसका रस्सी से हाथ बांध दिया. गोदाम के बाहर खड़ी जेसीबी की टंकी से डीजल निकाल कर उसमें आग लगा दी.