12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांग्रेस-झामुमो गरीबों की हितैषी नहीं : सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने सोनाहातू व सिमडेगा में चुनावी सभा को संबोधित किया सोनाहातू/सिमडेगा/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता की देन कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस और झामुमो ने झारखंड को चारागाह बना दिया था. एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर झारखंड की पहचान घोटाला प्रदेश के रूप में बनायी. श्री […]

मुख्यमंत्री ने सोनाहातू व सिमडेगा में चुनावी सभा को संबोधित किया
सोनाहातू/सिमडेगा/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता की देन कांग्रेस पार्टी ही है. कांग्रेस और झामुमो ने झारखंड को चारागाह बना दिया था. एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर झारखंड की पहचान घोटाला प्रदेश के रूप में बनायी.
श्री दास शनिवार को सोनाहातू मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देनेवाले कांग्रेस-झामुमो ने गरीबों के हित में कोई कार्य नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल में उतारा.
मोदी सरकार ने गरीब, दलित, किसान, मजदूर को सम्मान देने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस-झामुमो जैसी खानदानी पार्टियों से सावधान रहने की बात कही और संजय सेठ के पक्ष में कमल फूल छाप पर वोट देने की अपील की.
मोदी को हटाने के लिए चुनाव लड़ रहा है विपक्ष : सुदेश : सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि विपक्ष के पास कोई नेता नहीं है. वे मोदी को हटाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, सरकार बनाने के लिए नहीं.
गरीबी हटाने की बात कहने वाले बतायें कि संताल में एक भी गरीब परिवार की उन्होंने मदद की है? मोदी सरकार ने गरीब को स्वाभिमान से जीने का हक दिया है. आदिवासी का मसीहा बननेवाले ने अभी तक आदिवासियों के हित में कोई कार्य नहीं किया है. भाजपा-आजसू की सरकार आदिवासियों के लिए सरना कोड पर काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है.
झामुमो किसी का सगा नहीं हो सकता : पटेल : झामुमो विधायक जेपी पटेल ने कहा कि जातिवाद की राजनीति करनेवाले झामुमो के नेता बतायें कि किस जाति के लिए उन्होंने क्या काम किया. झामुमो किसी का सगा नहीं हो सकता. इन्होंने लोगों से कमल फूल छाप पर वोट देने की अपील की.
सभा को भाजपा के रमाकांत महतो व रांची जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने भी संबोधित किया. सभा में भाजपा के डॉ राजा राम महतो, आजसू संगठन सचिव जयपाल सिंह, सुनील सिंह, जिप सदस्य वीणा देवी, गौतम साहू, रजिया खातून सहित सोनाहातू और राहे भाजपा आजसू के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
राज्य का विकास नहीं चाहता महागठबंधन : सीएम
मुख्यमंत्री ने सिमडेगा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी शक्ति और कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा आयेगी, तो जमीन छीन लेगी. लेकिन सरकार ने आज तक किसी की जमीन नहीं छीनी है. कांग्रेस व महागठबंधन के लोग राज्य का विकास नहीं चाहते हैं. वे नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा पढ़े, ताकि वे अपनी वोट बैंक की राजनीति करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें