रांची़ : धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार बाजार के समीप स्थित मैदान में नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि तीनों ने आरंभिक पूछताछ में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस को मामले में कुछ दूसरे लोगों की संलिप्तता के बारे में सुराग मिले हैं. लिहाजा उनकी संलिप्तता के बारे में भी पुलिस साक्ष्य एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने के पीछे आस-पास के युवकों को हाथ हो सकता है. विशेष कर वैसे युवक जो रात में नशा के लिए अड्डाबाजी करते हैं. पुलिस ऐसे युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. इधर मामले में सिटी एसपी सुजाता कुमारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पहचानने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है.