8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में तीन सीटों के लिए प्रचार खत्म, मुकाबले में 59 प्रत्याशी मैदान में

रांची : झारखंड में 29 अप्रैल को देश के चौथे और राज्य के पहले चरण में तीन लोकसभा सीटों-चतरा, लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) और पलामू (अनुसूचित जाति) के लिए मतदान होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार का काम शनिवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया. इस चरण के चुनाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री […]

रांची : झारखंड में 29 अप्रैल को देश के चौथे और राज्य के पहले चरण में तीन लोकसभा सीटों-चतरा, लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) और पलामू (अनुसूचित जाति) के लिए मतदान होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार का काम शनिवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया. इस चरण के चुनाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार किया वहीं विपक्ष की ओर से कोई भी कद्दवार नेता प्रचार के लिए राज्य में नहीं पहुंचा.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि इन तीन सीटों के लिए कुल 6072 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 307 मतदान केंद्र शहर और 5765 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 45,26,693 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 23,85,932 पुरुष और 21,40,750 महिला और तीसरे लिंग के 11 मतदाता हैं. इसके अलावा 76835 नये मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पायेंगे.

उन्होंने बताया कि इन तीनों सीट के लिए कुल 59 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चतरा लोकसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट के लिए कुल 1899 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें शहरी इलाके में 62 और ग्रामीण इलाके में 1837 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 14,22,805 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

खियांग्ते ने बताया कि लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 1747 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें शहरी इलाके में 76 और ग्रामीण इलाके में 1671 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 12,27,510 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें कुल 62,60,98 पुरुष, 60,14,05 महिला और 07 तीसरे लिंग का है.

पलामू सीट के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 2426 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें शहरी इलाके में 169 और ग्रामीण इलाके में 2257 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 18,76,378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 10,11,239 पुरुष और 8,65139 महिला मतदाता हैं. राजद के लिए जहां कुछ इलाकों में तेजस्वी यादव ने प्रचार किया. वहीं, बिहार में महागठबंधन के नेता हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष के लिए कुछ इलाकों में प्रचार किया.

इस चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान 29 अप्रैल को होना है उनमें लोहरदगा सीट पर केन्द्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत भाजपा की ओर से और उनके खिलाफ कांग्रेस से लोहरदगा के विधायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत चुनाव मैदान में है और इन दोनों में आमने-सामने की लड़ाई होने की संभावना है. इस सीट पर सुदर्शन भगत ने कांग्रेस के रामेश्वर उरांव को 2014 में छह हजार मतों के मामूली अंतर से पराजित किया था.

चतरा संसदीय सीट पर जहां भाजपा की ओर से निवर्तमान सांसद सुनील सिंह मैदान में हैं वहीं उनके खिलाफ महागठबंधन बंट गया है. क्योंकि जहां महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के विधायक मनोज यादव चुनाव लड़ रहे हैं वहीं राजद से भी महागठबंधन तोड़ कर सुभाष यादव अपना जोर आजमा रहे हैं. इस सीट से 2014 में भाजपा के सुनील सिंह ने कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू को एक लाख, 78 हजार, 26 मतों से पराजित किया था.

पलामू सीट से इस बार भाजपा के निवर्तमान सांसद वीडी राम जहां चुनाव मैदान में हैं वहीं उनके खिलाफ राजद के घूरन राम चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर पिछली बार वीडी राम ने राजद के मनोज कुमार को 264000 मतों से पराजित किया था. पिछले चुनाव में लोहरदगा, पलामू और चतरा तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने मोदी लहर में राज्य के 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें