Advertisement
रांची : यात्री सुविधाएं बढ़ायें, ट्रेनें समय पर चलवायें
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अधिकारियों को दिया निर्देश रांची : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने रेल अधिकारियों को यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने और समय पर ट्रेन का परिचालन कराने का निर्देश दिया है. श्री यादव गुरुवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के […]
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अधिकारियों को दिया निर्देश
रांची : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने रेल अधिकारियों को यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने और समय पर ट्रेन का परिचालन कराने का निर्देश दिया है. श्री यादव गुरुवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक के दौरान श्री यादव ने दक्षिण-पूर्व रेलवे में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा, ट्रेनों की पंचुएलिटी, लोडिंग, आय-व्यय की जानकारी ली. उन्होंने रेलवे के संसधन, नयी लाइन, डबलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य जो चल रहे हैं, उसकी भी जानकारी ली. जीएम ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में किये गये कार्यों व लक्ष्य प्राप्ति की भी जानकारी दी. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में होने वाले कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने रेलवे स्टाफ के लिए किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement