रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है़ पहले वह 27 अप्रैल को पलामू में सभा करने के बाद रांची अानेवाले थे, लेकिन अब वे सीधे पलामू जायेंगे़ पलामू के डालटनगंज के शिवाजी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे़ इस तरह श्री शाह अब तीन मई को रांची पहुंचेंगे़ उनके कार्यक्रम को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है़ 27 अप्रैल को वह डालटनगंज में सभा करने के बाद ओड़िशा चले जायेंगे़
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी: संजय
रांची : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने गुरुवार को चुटिया के केतारी बगान, दानेश्वर नगर, एलेन गार्डेन स्कूल लेन, सुखदेव पुरम, स्वर्ण रेखा नगर तथा घाट रोड में पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नीचे चुटिया के अमर चौक में आयोजित बैठक में श्री सेठ ने कहा कि झारखंड के सभी राजनीतिक दल अपने परिवार का अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जिसमें एक चाय बेचनेवाला प्रधानमंत्री, मजदूरी करने वाला राज्य का मुख्यमंत्री और पार्टी का एक मामूली कार्यकर्ता लोकसभा का प्रत्याशी बन सकता है. अभियान के दौरान विधायक सीपी सिंह, केके गुप्ता, अनिता वर्मा, छत्रधारी महतो, मंजु चौधरी, सुजीत शर्मा, रवि सिंह, लखन उपस्थित रहे.
आज सिल्ली में प्रचार : 26 अप्रैल को राजग उम्मीदवार संजय सेठ सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगे. यहां रोड शो में उनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी होंगे.