Advertisement
रांची : पीएम जिधर मुड़ते, भीड़ चिल्लाती मोदी-मोदी
रांची : दूधिया रोशनी से नहायी थी बिरसा चौक. चारों तरफ हजारों की भीड़. यह भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का गवाह बनने बिरसा चौक पर जुटी थी. सबको केवल मोदी के आने का इंतजार था़ इधर, हिनू से रफ्ता-रफ्ता प्रधानमंत्री का काफिला बिरसा चौक की ओर बढ़ रहा था. सबसे पहले ट्रैफिक […]
रांची : दूधिया रोशनी से नहायी थी बिरसा चौक. चारों तरफ हजारों की भीड़. यह भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का गवाह बनने बिरसा चौक पर जुटी थी. सबको केवल मोदी के आने का इंतजार था़ इधर, हिनू से रफ्ता-रफ्ता प्रधानमंत्री का काफिला बिरसा चौक की ओर बढ़ रहा था. सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस का दो पहिया वाहन बिरसा चौक पहुंचा. करीब 7़ 22 बजे शाम में मुख्यमंत्री रघुवर दास और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय पैदल ही बिरसा चौक पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने चारों तरफ घूम-घूम कर लोगों का अभिवादन किया़ कुछ ही मिनटों के बाद फॉरचूनर पर चकचक सफेद कुर्ता पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा लोगों को दिखा़ वह गाड़ी के आेपन रूफ से बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही लोगों को दिखा, मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे़
प्रधानमंत्री करीब 7़ 26 बजे बिरसा चौक पहुंचे. भीड़ का उत्साह चरम पर देख मोदी भी खुद को नहीं रोक पाये. बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद वह भीड़ के नजदीक पहुंच गये. इसके बाद तो भीड़ जैसे उफान पर थी़ मोदी-मोदी के नारे थमने का नाम नहीं ले रहे थे. प्रधानमंत्री बेरिकेडिंग के चारों तरफ घूमे और फिर गाड़ी में सवार होकर राजभवन के लिए निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement