Advertisement
झारखंड में पहली बार, प्रधानमंत्री मोदी आज रांची में करेंगे रोड शो, आज विमान कहीं जाना है, तो 5.30 बजे तक पहुंच जायें एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, 24 को लोहरदगा में करेंगे चुनावी सभा रांची : झारखंड में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. वे मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. इस क्रम में श्री मोदी मंगलवार को रांची एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक तक रोड शो करेंगे. […]
प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, 24 को लोहरदगा में करेंगे चुनावी सभा
रांची : झारखंड में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. वे मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. इस क्रम में श्री मोदी मंगलवार को रांची एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक तक रोड शो करेंगे. शाम साढ़े छह बजे एयरपोर्ट से रोड शो शुरू होकर करीब ढाई किमी की दूरी तय कर बिरसा चौक तक जायेगा. लेकिन रोड शो कितने देर का होगा, यह तय नहीं है.
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा चौक से अरगोड़ा चौक, हरमू रोड होते हुए राजभवन जायेंगे. इस दौरान जिस सड़क से पीएम का रोड शो होगा, उसकी दूसरी ओर की सड़क पर खड़े होकर लोग वाहन में गुजर रहे प्रधानमंत्री का दीदार कर सकेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर शाम 5:30 से 7:30 बजे तक रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक वाहनों के परिचालन पर जगह-जगह रोक रहेगी. रोड शो और प्रधानमंत्री का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, उसके अनुरूप पिछले रास्तों को यातायात के लिए प्रशासन खोल सकता है.
इसी तरह बुधवार को राजभवन से हरमू रोड, अरगोड़ा चौक भाया बिरसा चौक से हिनू होते हुए रांची एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के कारकेड गुजरने के क्रम में कुछ अंतराल पर यातायात बंद किया जायेगा. हालांकि इसके लिए प्रशासन द्वारा समय निर्धारित नहीं किया गया है.
कौन विमान शाम में कहां जायेगा :
इंडिगो 6इ-6325 रांची-पटना-दिल्ली 17:55
गो एयर जी8-484 रांची-मुंबई 19:10
इंडिगो 6इ-997 रांची-बेंगलुरू 19:20
गो एयर जी8-148 रांची-दिल्ली 20:10
विस्तारा यूके-754 रांची-दिल्ली 20:30
इंडिगो 6इ-6184 रांची-दिल्ली 20:30
हवाई अड्डा जाने के लिए चार वैकल्पिक मार्ग
1. हेथू : तुम्बागुटू करमटोली, कुम्हाहुटू, कुटियातू चौक (तूफानी इंक्लेव) मार्ग भाया रिंग रोड खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक नामकुम.
2. हेथू : तुम्बागुटू, बड़काटोली, चंदाघासी भाया भसूर (प्राथमिक विद्यालय भसूर) मार्ग भाया रिंग राेड
3. आर्मी एविएशन कैंप, एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजानगर मनिटोला भाया डोरंडा (हाइकोर्ट मार्ग).
4. सिंह मोड़ से लटमा रोड होते हुए हेथू-बिरसा मुंडा हवाई अड्डा.
आज विमान से शाम में कहीं जाना है, तो शाम 5.30 बजे तक पहुंच जायें एयरपोर्ट
बुधवार की शाम जिन यात्रियों को विमान से कहीं जाना है, उन्हें शाम साढ़े पांच बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होगा. एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों की प्री-सिक्यूरिटी चेकिंग होगी. यानी अगर आपके विमान का डिपाॅर्चर (प्रस्थान) टाइम रात 8:30 बजे है, तो भी आपको 5:30 बजे के पहले एयरपोर्ट पहुंच कर प्री-सिक्यूरिटी चेकिंग में शामिल होना होगा. अन्यथा आप चारों में से किसी एक वैकल्पिक मार्ग के जरिये अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट जा सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement