Advertisement
रांची : डेली मार्केट की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों की क्षति
रांची : डेलीमार्केट के पीछे वाले इलाके में शाॅर्ट सर्किट से एक जेनरल स्टोर, आलू-प्याज की एक दुकान, एक फल गोदाम तथा एक मकान में आग लगने से लाखों का रुपये का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे आग लगी. सूचना मिलते ही डेलीमार्केट पुलिस पहुंची और […]
रांची : डेलीमार्केट के पीछे वाले इलाके में शाॅर्ट सर्किट से एक जेनरल स्टोर, आलू-प्याज की एक दुकान, एक फल गोदाम तथा एक मकान में आग लगने से लाखों का रुपये का नुकसान हो गया.
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे आग लगी. सूचना मिलते ही डेलीमार्केट पुलिस पहुंची और अग्निशमन को सूचना दी. लगभग तीन बजे फायर ब्रिगेड के दो वाहन पहुंचे, लेकिन संकीर्ण गली होने के कारण घटना स्थल तक दमकल नहीं पहुंच सका. इसके बाद गली से पाइप को ले जाया गया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़
चुनमुन जेनरल स्टोर के संचालक कन्हैया प्रसाद ने बताया कि उनके दुकान में अगलगी से लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है़ जबकि फल गोदाम के संचालक मो तनवीर व आलू-प्याज दुकान के संचालक मो जहीर ने नुकसान का आकलन नहीं किया है़ वहीं, कैतु दास के मकान में भी क्षति हुई है़
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनमुन जेनरल स्टोर में केरोसिन का ड्रम भी था, जिससे आग और भड़क गयी. इसके अलावा तेल, डालडा सहित अन्य खाद्य पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गयी थी. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोकर एसबीआइ के समीप रहने वाले कन्हैया प्रसाद ने बताया कि उन्हें रात तीन बजे किसी ने फोन कर बताया कि आपके दुकान में आग लग गयी है़ वह दुकान पहुंचे तो देखा दुकान पूरी तरह जल चुकी थी.
जेनरल स्टोर के ऊपर प्रथम तल्ले पर तनवीर का फल गोदाम और उस दुकान के सामने जहीर की दुकान भी जल कर खाक हो गयी थी. फल गोदाम के सामने वाला ग्रिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है़ कन्हैया प्रसाद ने बताया कि उनके और तनवीर के मकान का मालिक मुमताज आलम है़ वह हिंदपीढ़ी के निवासी है़ं उन्होंने बताया कि उनकी दुकान 30-40 साल पुरानी है़
इधर, डेली मार्केट थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा का कहना है कि आग तीन दुकानों में लगी थी. लोगाें ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दिया कि डेली मार्केट फल मंडी जल कर स्वाहा हो गया़ उनका कहना है कि जितने नुकसान की बात कही जा रही है, देखने से लगता नहीं है कि उतनी छोटी सी दुकान में इतना बड़ा नुकसान हुआ है. फिर भी मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement