18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्रीय बलों की 154 कंपनियां होंगी तैनात

पुख्ता इंतजाम. राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने तैयारी कर ली है रांची/हटिया : लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों ने पुख्ता तैयारी कर ली है. सबसे ज्यादा फोकस झारखंड के अति नक्सल प्रभावित सात जिलों चतरा, पलामू, लातेहार, रांची, गुमला, लोहरदगा व गढ़वा पर है. यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना इनका […]

पुख्ता इंतजाम. राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने तैयारी कर ली है
रांची/हटिया : लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों ने पुख्ता तैयारी कर ली है. सबसे ज्यादा फोकस झारखंड के अति नक्सल प्रभावित सात जिलों चतरा, पलामू, लातेहार, रांची, गुमला, लोहरदगा व गढ़वा पर है. यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना इनका मुख्य लक्ष्य है. इसके मद्देनजर चतरा में सीआरपीएफ की 13, पलामू में 14 व लातेहार में 33 कंपनियां तैनात की गयी हैं.
वहीं रांची में एसएसबी की चार, गुमला में सीआरपीएफ की आठ व आइटीबीपी की पांच, लोहरदगा में एसएसबी की छह व सीआरपीएफ की आठ, गढ़वा में सीआरपीएफ की 14 व बीएसएफ की पांच कंपनियां सहित कुल 114 कंपनियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न कराने के बाद सीआरपीएफ की 40 कंपनियां झारखंड में लोकसभा चुनाव करायेंगी गुरुवार को सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र तिरिल में उक्त जानकारी सीआरपीएफ कमांडेंट कैलाश ने दी.
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 20 कंपनियां आयी थीं, जिसे चुनाव कार्य में लगा दिया गया. चुनाव आयोग का आदेश है कि सीआरपीएफ की कंपनी को चुनाव कार्य में लगाया जाये. सीआरपीएफ के जवानों द्वारा हर बूथ में जाकर जांच की जा रही है. जिससे जनता निर्भीक होकर मतदान कर सके.
कमांडेंट ने बताया कि सीआरपीएफ को लोहरदगा जिले के पेशरार में 17 अप्रैल को सर्च के दौरान सेफ्टी फ्यूज के चार बंडल, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर चार, 0.315 बोर की पांच गोली, पावर जेल एक्सप्लोसिव 500 ग्राम, टॉर्च लाइट दो, स्टील कंटेनर एक, लेनयार्ड एक, जेनरल सर्जरी बुक एक, नक्सल बुक व अखबार की कटिंग मिली है. वहीं लातेहार में भी सीआरपीएफ जवानों द्वारा सर्च के दौरान 17 अप्रैल को महुआडांड़ से एक पिस्टल, महिंद्रा बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर सीजी 15बी 2831 है, जब्त किया गया. इस ऑपरेशन में अमित कुमार भगत व अमरदीप कुजूर आदि शामिल थे.
मतदान केंद्रों में हथियार ले जाने पर रोक
रांची. मतदान के दिन मतदान केंद्रों में हथियार या आग्नेयास्त्र लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. केवल मतदान केंद्र पर निर्वाचन पदाधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पुलिस अधिकारी और वैसे व्यक्ति जो मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे हैं, उन्हें छूट दी गयी है. इसके अलावा मतदान केंद्र पर उसी सुरक्षाकर्मी को हथियार और आग्नेयास्त्र ले जाने की छूट रहेगी, जिसकी ड्यूटी उस केंद्र पर लगी हुई है. दूसरे केंद्र में लगे सुरक्षाकर्मी किसी दूसरे मतदान केंद्र पर हथियार के साथ नहीं जा सकेंगे. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश की एक प्रति एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एडीएम विधि व्यवस्था के अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी भेज दी गयी है.
नामांकन फॉर्म भरने को परेशान रहे प्रत्याशी
रांची. अरे! वकील साहब जल्दी फॉर्म भरिये, समय खत्म हो जायेगा, बाबा कहां हो? जल्दी देखो ना मतदाता सूची में नाम ढूंढों… कुछ इसी तरह का माहौल गुरुवार को देखने को मिला.
समाहरणालय का दूसरा तल्ला प्रत्याशियों से भरा हुआ था. नामांकन के अंतिम दिन भी आठ प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. वकीलों की भी चांदी रही. नामांकन फॉर्म भरने में किसी प्रत्याशी के तीन, तो किसी प्रत्याशी के साथ चार वकील लगे हुए थे. दिन के 11.20 बजे नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
पहले प्रत्याशी राजू महतो ने नामांकन किया. निर्दलीय प्रत्याशी रामटहल चौधरी के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने एक और सेट में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. संजय सेठ की ओर से कांके विधायक जीतू चरण राम व हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने दस्तावेज जमा किये. नामांकन के अंतिम समय तक कई प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीदने के लिये परेशान दिखे. प्रत्याशी दुर्गा महतो लगातार परेशान रहे. एक घंटे बाद उन्हें नामांकन फॉर्म मिला.
रांची : निर्दलीय प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने कहा है कि तीन घंटे बैठे रहने के बावजूद मेरा दूसरा सेट का नामांकन पत्र जमा नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि छह बजे निर्वाची पदाधिकारी का कमरा खोला गया. जब मैंने प्रवेश किया, तो कह दिया गया कि अब नामांकन का समय खत्म हो चुका है. श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें सात नंबर का टोकन भी दे दिया गया था.
इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने बताया कि दिन के 2:40 बजे सभी प्रत्याशियों को प्रवेश करा लिया गया था. कोई प्रत्याशी न छूटे, इसको लेकर चार बार एनाउंस भी कराया गया. तब जाकर 2:59 बजे दरवाजा बंद कर दिया गया. चुनाव आयोग का आदेश है कि आरओ चेंबर में जितने प्रत्याशी प्रवेश कर गये हैं, उनके नामांकन हो जाने के बाद एक साथ सभी को बाहर निकालना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें