8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चतरा, लोहरदगा व पलामू में इस बार रिकॉर्ड प्रत्याशी

रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए चतरा, लोहरदगा और पलामू से रिकाॅर्ड प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. तीनों लोकसभा सीटों के इतिहास में सबसे अधिक प्रत्याशी इस बार चुनाव में आमने-सामने होंगे. चतरा में 31, लोहरदगा में 17 व पलामू के चुनावी अखाड़े में 24 प्रत्याशी उतरे हैं. इसके पहले कभी […]

रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए चतरा, लोहरदगा और पलामू से रिकाॅर्ड प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. तीनों लोकसभा सीटों के इतिहास में सबसे अधिक प्रत्याशी इस बार चुनाव में आमने-सामने होंगे. चतरा में 31, लोहरदगा में 17 व पलामू के चुनावी अखाड़े में 24 प्रत्याशी उतरे हैं. इसके पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में इन सीटों से प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ा है.
राज्य गठन के पहले 1999 में चतरा में 17 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. 14 प्रत्याशियों में भिड़ंत हुई थी. उनमें से 12 की जमानत जब्त हो गयी थी. लोहरदगा में आठ और पलामू में पांच उम्मीदवार आमने-सामने थे. लोहरदगा में छह, तो पलामू में तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी थी.
2004 में चतरा से 20 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. 18 ने चुनाव लड़ा. उनमें से 13 की जमानत जब्त हो गयी. लोहरदगा में 12 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 10 की जमानत जब्त हो गयी.
वहीं, पलामू के 13 प्रत्याशियों में से 11 अपनी जमानत बचाने में असफल रहे. 2009 में चतरा से 11 उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे. नौ की जमानत जब्त कर ली गयी. लोहरदगा से 15 और पलामू से 21 प्रत्याशियों ने चुनाव में किस्मत आजमायी. लोहरदगा से 12 और पलामू से 19 प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सके थे.
वहीं, 2014 में चतरा से 20, लोहरदगा से नौ और पलामू से 13 उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे. तीनों ही सीटों पर क्रमश: 18, छह और 10 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाये थे. इस बार चुनाव में बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. प्रत्याशियों में से कई वोट कटवा भी साबित होंगे. साथ ही वैसे प्रत्याशी भी पिछले चुनावों से अधिक होंगे, जिनकी जमानत जब्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें