14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दो दिन में मेरिट लिस्ट अपडेट करने का निर्देश

शिक्षक नियुक्ति. राज्य में होगी एक और काउंसेलिंग सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी सभी जिलों की मेरिट लिस्ट वर्ष 2014-15 व 2015-16 में नियुक्त हुए शिक्षक काउंसेलिंग में नहीं होंगे शामिल रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक और काउंसेलिंग की तैयारी को […]

शिक्षक नियुक्ति. राज्य में होगी एक और काउंसेलिंग
सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी सभी जिलों की मेरिट लिस्ट
वर्ष 2014-15 व 2015-16 में नियुक्त हुए शिक्षक काउंसेलिंग में नहीं होंगे शामिल
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक और काउंसेलिंग की तैयारी को लेकर गुरुवार को जैक में सभी जिलों के डीएसइ की बैठक हुई. बैठक में भी शिक्षकों की काउंसेलिंग को लेकर जिलों द्वारा तैयार की गयी मेरिट लिस्ट की समीक्षा की गयी.
विभाग निर्देश के अनुरूप वर्ष 2014-15 व 2015-16 में नियुक्त हो गये शिक्षकों का नाम मेरिट लिस्ट से हटाना है. इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी जिलों का मेरिट लिस्ट दी गयी. डीएसइ को निर्देश दिया गया कि वे काउंसेलिंग को लेकर तैयार मेरिट लिस्ट से वैसे नामों को हटा दें जिनकी नियुक्ति पूर्व में हो गयी है. सभी जिलों को दो दिनों के अंदर मेरिट लिस्ट को फाइनल करने को कहा गया है.
इसके बाद नियुक्ति की आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद 2014-15 व 2015-16 में राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसमें बाद भी लगभग नौ हजार सीट रिक्त रह गया था. नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर काउंसेलिंग की गयी थी. सीट रिक्त रहने के बाद काउंसेलिंग रोक दी गयी थी. अब हाइकोर्ट के आदेश पर एक और काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग में पूर्व में आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे.
एक अभ्यर्थी ने एक से अधिक जिले में दिया था आवेदन
शिक्षक नियुक्ति में एक अभ्यर्थी को एक से अधिक जिले में आवेदन जमा करने का छूट दी गयी है. ऐसे में एक अभ्यर्थी का नाम एक से अधिक जिला की मेरिट लिस्ट में आया था. नियुक्ति के लिए जिला में काउंसेलिंग में भी अलग-अलग दिन हुई थी. अभ्यर्थी सभी जिलों के काउंसेलिंग में भी शामिल हो गये. इस कारण एक अभ्यर्थी का चयन एक से अधिक जिले में हो गया. इस कारण नियुक्ति के बाद सीट रिक्त रह गयी. अब रिक्त रह गयी सीटों पर नियुक्ति के लिए एक और काउंसेलिंग होगी.
एक साथ एक ही दिन काउंसेलिंग की तैयारी
शिक्षक नियुक्ति के लिए अब एक साथ एक ही दिन सभी जिलों में काउंसेलिंग की तैयारी की जा रही है. इससे अधिक से अधिक अभ्यर्थी की नियुक्ति हो सकेंगे. एक साथ एक ही दिन काउंसेलिंग होने से अभ्यर्थी एक ही जिले में काउंसेलिंग में शामिल हो पायेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया में 50 फीसदी सीट पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें