18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची समेत पूरे राज्य में पांच घंटे ठप रही बिजली की आपूर्ति

आंधी से बिहारशरीफ लाइन ट्रिप, टीवीएनएल की दोनों यूनिट ठप रांची : बिहार में चली तूफानी हवा का असर झारखंड की बिजली व्यवस्था पर पड़ा. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बुधवार सुबह 10 बजे के बाद ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी. तूफानी हवा की वजह से तेनुघाट स्थित टीवीएनएल की दोनों यूनिटों से […]

आंधी से बिहारशरीफ लाइन ट्रिप, टीवीएनएल की दोनों यूनिट ठप
रांची : बिहार में चली तूफानी हवा का असर झारखंड की बिजली व्यवस्था पर पड़ा. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बुधवार सुबह 10 बजे के बाद ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी. तूफानी हवा की वजह से तेनुघाट स्थित टीवीएनएल की दोनों यूनिटों से उत्पादन ठप हो गया. वहीं, रांची के तीनों ग्रीड (नामकुम, हटिया एवं कांके) का पावर जीरो हो गया.
करीब पांच घंटे तक रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, गढ़वा में ब्लैक आउट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. राज्य के अन्य इलाकों में इसका असर पड़ा. जमशेदपुर, चाईबासा और संथाल-परगना के इलाकों में भी बिजली संकट गहरा गया. यानी करीब पांच घटे तक बिजली आपूर्ति लगभग ठप थी. दोपहर तीन बजे तक यही स्थिति थी. इसके बाद स्थिति नियंत्रित की गयी और धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.
सिकिदिरी से राजधानी को दी गयी बिजली
ब्लैक आउट की स्थिति देख जेबीवीएनएल के अधिकारियों के होश उड़ गये. आनन-फानन में सिकिदिरी हाइडल को चालू किया. करीब एक बजे के बाद से रांची के कुछ-कुछ इलाकों में बिजली दी जाने लगी. नामकुम-हटिया लाइन और कांके ग्रिड के लाइन को ठीक किया. इसी बीच टीवीएनएल की एक यूनिट को 2.51 बजे लाइट अप किया गया. इससे छह बजे के बाद बिजली उत्पादन शुरू हुआ. शाम छह बजे के बाद ही स्थिति और सामान्य हुई. हालांकि, देर शाम तक सभी इलाकों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही थी
.
367 मेगावाट उत्पादन हो रहा था दाेनों यूनिटों के ठप होने से पहले
बताया गया कि सुबह में बिहार में चले तूफान के कारण बिहार शरीफ लाइन ट्रिप हो गयी. इसमें हेवी जर्क आया था, जिसके चलते टीवीएनएल की दोनों यूनिट दिन के 10.02 बजे ठप हो गयीं. इसके पहले टीवीएनएल की दोनों यूनिट से 367 मेगावाट उत्पादन हो रहा था.
ठप होने से अचानक राज्य में 367 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. जर्क का असर तेनुघाट-पतरातू लाइन, पतरातू नामकुम लाइन और नामकुम हटिया तथा कांके लाइन में भी असर पड़ा. इस कारण हटिया, नामकुम और कांके ग्रिड से बिजली नहीं मिल रही थी. इसका असर पूरे रांची शहर में पड़ा.
बताया गया कि रांची के नामकुम में पीजीसीआइएल से आनेवाली लाइन में मेटेनेंस का काम बुधवार को कराया जा रहा था. इसके कारण बिजली कम मिल रही थी. मगर अचानक टीवीएनएल में उत्पादन ठप हो जाने से रांची के ग्रीड में पावर जीरो हो गया. इसके चलते रांची में चार से पांच घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी. फिर आनन-फानन में ट्रांसमिशन से जुड़े अफसरों ने पीजीसीआइएल के मेटनेंनस कार्य को बंद करके बिजली लेना शुरू किया गया.
इसी बिजली को टीवीएनएल को भेजकर वहां उत्पादन शुरू कराया गया. करीब 02:51 बजे एक यूनिट को लाइट अप किया गया. पर 04:30 बजे पुन: यूनिट बंद हो गयी. फिर शाम 05:40 बजे इसे दोबारा चालू किया गया. इसके बाद ही बिजली की स्थिति सामान्य होने लगी. रांंची में नामकुम ग्रीड से आने वाली पीजीसीआइलए की बिजली टीवीएनएल भेजकर वहां से उत्पादन शुरू किया गया. दोपहर 01:00 बजे के बाद से सिकिदिरी को चालू किया गया और धीरे-धीरे आपूर्ति आरंभ की गयी. देर शाम तक टीवीएनएल की एक यूनिट से ही करीब 198 मेगावाट बिजली उत्पादन होने की सूचना है.
बताया गया कि अब दोनों यूनिट से उत्पादन आरंभ होने में अभी समय लगेगा. समाचार लिखे जाने तक इनलैंड पावर से 52 मेगावाट, सीपीपी से 15 मेगावाट, सेंट्रल पूल से 811 मेगावाट बिजली लेकर राज्यभर में आपूर्ति की जा रही थी. फिलहाल रांची समेत पूरे राज्य में में स्थिति सामान्य होने का दावा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें