Advertisement
रांची : मुंह में सेफ्टी पिन दबाकर कार्टून देख रहा था बच्चा, खांसी आयी और सांस की नली में जा फंसा
रांची : धनबाद निवासी 15 वर्षीय एक बच्चा टीवी पर कार्टून देखते वक्त अपने दांतों में सेफ्टी पिन दबाये हुए था. इसी बीच उसे खांसी आ गयी और बच्चे ने सेफ्टी पिन निगल लिया. बच्चे की जान सांसत में देख परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गये, जहां एक्स-रे आदि जांच की गयी. पता चला […]
रांची : धनबाद निवासी 15 वर्षीय एक बच्चा टीवी पर कार्टून देखते वक्त अपने दांतों में सेफ्टी पिन दबाये हुए था. इसी बीच उसे खांसी आ गयी और बच्चे ने सेफ्टी पिन निगल लिया. बच्चे की जान सांसत में देख परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गये, जहां एक्स-रे आदि जांच की गयी. पता चला कि सेफ्टी पिन बच्चे के फेफड़े के बायें भाग में जाकर फंसा हुआ है. चिकित्सक की सलाह पर परिजन उस बच्चे को लेकर राजधानी के लालपुर स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर पहुंचे. यहां ब्रोंकोस्कोपी विधि से बच्चे की सांस की नली से सेफ्टी पिन को बाहर निकाला गया.
बच्चे का इलाज आॅर्किड मेडिकल सेंटर के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉ निशीत कुमार और उनकी टीम ने किया. डॉ निशीत ने बताया कि सेफ्टी पिन की लंबाई पांच सेंटीमीटर थी. खास बात यह रही कि डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को बेहोश किये बिना ही इस जटिल प्रक्रिया को पूरा किया. पिन निकालने के बाद कुछ आवश्यक दवा देकर बच्चे को घर भेज दिया गया. डॉ निशीथ कुमार ने बताया कि सांस की नली में फंसे पिन को अगर समय पर नहीं निकाला गया होता, तो बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो सकती थी, जो उसके लिए घातक हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement