21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालीसा का पुण्यकाल-40 : नम्र और विनीत बनें

एक बार एक व्यक्ति राजा के दरबार पहुंचा और उसने कहा, महाराज, मेरे पास एक बेशकीमती हीरा और एक कांच का टुकड़ा है. यदि दरबार में किसी ने बता दिया कि कौन सा कांच और कौन हीरा है, तो मैं यह हीरा आपके खजाने में दे दूंगा, अन्यथा आपको पांच हजार स्वर्ण मुद्राएं मुझे देंगे. […]

एक बार एक व्यक्ति राजा के दरबार पहुंचा और उसने कहा, महाराज, मेरे पास एक बेशकीमती हीरा और एक कांच का टुकड़ा है. यदि दरबार में किसी ने बता दिया कि कौन सा कांच और कौन हीरा है, तो मैं यह हीरा आपके खजाने में दे दूंगा, अन्यथा आपको पांच हजार स्वर्ण मुद्राएं मुझे देंगे.
राजा को चुनौती पसंद आयी. उन्होंने दरबारियों को हीरे व कांच में फर्क करने का आदेश दिया. बड़े से बड़ा सूझ-बूझ वाले दरबारी भी हीरे की परख नहीं कर पाये. अंत में राजा ने हार मानते हुए उसे पांच हजार स्वर्ण मुद्राएं दे दीं. वह व्यक्ति दूसरे राज्य पहुंचा और वहां भी उसने शर्त जीत ली. वह कई राज्यों का भ्रमण करता और हर बार वह स्वर्ण मुद्राएं जीत कर आगे बढ़ जाता.
वह एक अन्य राज्य में पहुंचा. उस समय ठंड का समय था और वहां खुले मैदान में दरबार लगा था. उसने वहां भी अपनी शर्त दोहरायी. पर, वहां भी कोई फर्क नहीं कर सका. राजा ने खजांची को पांच हजार मुद्रा लाने का आदेश दिया.
तभी एक जन्मांध दरबारी ने राजा से कहा कि उसे भी परखने का अवसर दिया जाये. अंधे दरबारी ने बार- बार दोनों को छुआ फिर एक टुकड़े की तरफ इशारा कर बोला- ‘महाराज, यह सच्चा हीरा है. हीरे वाले व्यक्ति ने विस्मृत होकर पूछा- ‘सही है, लेकिन आपने इसे पहचाना कैसे?’ उस अंधे दरबारी ने जवाब दिया कि सच्चा हीरा धूप में भी ठंडा रहता है, जबकि साधारण कांच थोड़ी सी गर्मी मिलते ही गरम हो जाता है.
इस चालीसा काल में हम चिंतन करें कि हम किसके समान हैं- सच्चे हीरे के समान या कांच के टुकड़े के समान जो जरा सी धूप में गर्म हो जाता है. हम पानी के समान हैं या सोडा की बोतल की तरह जो हिलाने पर झाग फेंकने लगता है. यीशु मसीह ने हमसे कहा है कि हम उनकी तरह हृदय से नम्र और विनीत बनें. एक सच्चे ख्रीस्तीय की पहचान यही है.
– फादर अशोक कुजूर, डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें