12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय सेठ, सुबोधकांत व रामटहल आज रांची से भरेंगे पर्चा, खूंटी में अर्जुन मुंडा और कोडरमा में अन्नपूर्णा भी करेंगी नामांकन

रांची : रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय और सांसद रामटहल चौधरी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सुबोधकांत सहाय दिन के 11 बजे नामांकन करेंगे. इससे पहले श्री सहाय अपने आवास से बिरसा चौक, बजरंग बली मंदिर हिनू, रिसालदार बाबा के मजार, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, […]

रांची : रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय और सांसद रामटहल चौधरी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सुबोधकांत सहाय दिन के 11 बजे नामांकन करेंगे. इससे पहले श्री सहाय अपने आवास से बिरसा चौक, बजरंग बली मंदिर हिनू, रिसालदार बाबा के मजार, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, रातू रोड चौक व जाकिर हुसैन पार्क से चल समाहरणालय भवन पहुंचेंगे. इसके बाद हरमू मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इनके नामांकन में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ दिन के 12.30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पहले मोरहाबादी मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता जुटेंगे. इधर भाजपा से टिकट कटने के बाद सांसद रामटहल चौधरी इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे. ये दिन के एक बजे पर्चा भरेंगे.
इधर खूंटी सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा भी मंगलवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे. श्री मुंडा दिन के 11 बजे कचहरी मैदान खूंटी में रोड शो भी करेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 16 अप्रैल को कोडरमा सीट से पर्चा भरेंगी. भाजपा के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel