Advertisement
नक्सलियों की संपत्ति निवेश करनेवाली कंपनियों के खिलाफ सीआइडी जांच शुरू, दो डीएसपी अफसरों को सौंपा गया जिम्मा
रांची : झारखंड में नक्सलियों का धन निवेश करनेवाली कंपनियों (विकास म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड और पेट्रोन मिनरल एंड मेटल लिमिटेड) के खिलाफ सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. इस कंपनियों का ऑफिस हेसल देवी मंडप रोड संदीप टावर के द्वितीय माले पर स्थित था. इसके अलावा एक ऑफिस बेड़ो, कोलकाता और इलाहाबाद में […]
रांची : झारखंड में नक्सलियों का धन निवेश करनेवाली कंपनियों (विकास म्यूचुअल बेनीफिट निधि लिमिटेड और पेट्रोन मिनरल एंड मेटल लिमिटेड) के खिलाफ सीआइडी ने जांच शुरू कर दी है. इस कंपनियों का ऑफिस हेसल देवी मंडप रोड संदीप टावर के द्वितीय माले पर स्थित था.
इसके अलावा एक ऑफिस बेड़ो, कोलकाता और इलाहाबाद में था. बेड़ो और हेहल के ऑफिस में पूर्व में एनआइए छापेमारी कर चुकी है. सीआइडी मुख्यालय ने जांच की जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के दो अफसरों को सौंपी है. दोनों अफसरों से 10 दिनों के अंदर पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है.
उल्लेखनीय है कि बालूमाथ थाना में नक्सलियों की लेवी वसूली से संबंधित दर्ज केस की जांच वर्तमान में एनआइए कर रही है. उक्त केस में नक्सलियों द्वारा वसूली गयी लेवी को निवेश करने वाली संदिग्ध कंपनी के ऑपरेशनल स्ट्रक्चर, वित्तीय लेन-देन की जांच सीआइडी से कराने के लिए एनआइए ने पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया था. क्योंकि कंपनी द्वारा छह साल में रुपये को डबल करने का मामला सामने आया था.
इसके अलावा उक्त कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी के अलावा कंपनी से जुड़े अधिकारी और डायरेक्टर भी संदिग्ध पाये गये थे. एनआइए के अनुरोध पर कंपनी के संबंध में जांच के लिए पुलिस मुख्यालय आइजी ऑपरेशन आशिष बत्रा ने सीआइडी एडीजी को पत्र
लिखा था.
एनआइए की जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि सरेंडर करने वाले नक्सली बड़ा विकास ने भी उक्त कंपनी में लेवी में वसूले 26.50 लाख रुपये निवेश किये थे.
इसके अलावा संबंधित कंपनी में 1.80 लाख रुपये नक्सली छोटू खैरवार द्वारा भी जमा किये गये थे. आरंभिक अनुसंधान के बाद एनआइए मामले में छोटू खैरवार, संतोष, रोशन उरांव और ललिता देवी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनी से जुड़े नक्सलियों के कुछ रिश्तेदारों के एकाउंट एनआइए पूर्व में फ्रीज कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement