9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कम मिल रहा है मानदेय, काम छोड़ने पर मजबूर हैं राज्य के मनरेगाकर्मी

रांची : राज्य के मनरेगाकर्मियों को अब भी काफी कम मानदेय मिल रहा है. इस वजह से वे लगातार काम छोड़ रहे हैं. खासकर रोजगार सेवक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक को काफी कम मानदेय मिल रहा है. 11 साल में उनके मानदेय में काफी कम वृद्धि हुई है. लेखा सहायकों व कंप्यूटर सहायक 11 साल […]

रांची : राज्य के मनरेगाकर्मियों को अब भी काफी कम मानदेय मिल रहा है. इस वजह से वे लगातार काम छोड़ रहे हैं. खासकर रोजगार सेवक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक को काफी कम मानदेय मिल रहा है.
11 साल में उनके मानदेय में काफी कम वृद्धि हुई है. लेखा सहायकों व कंप्यूटर सहायक 11 साल में मात्र 2500 रुपये बढ़ा है. वहीं, रोजगार सेवकों को अब भी 6050 रुपये ही मासिक मिल रहे है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व सहायक अभियंता का मानदेय बराबर है. कई जगहों पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को इस पर आपत्ति थी कि उन्हें कम मानदेय मिल रहा है. इस कारण लगातार मनरेगाकर्मी काम छोड़ रहे हैं. जिन्हें काम का दूसरा विकल्प मिल रहा है, वे काम छोड़ कर चले जा रहे हैं. हालांकि, उनकी जगह दूसरों को बहाल भी किया जा रहा है, इसलिए कर्मियों की कमी नहीं हो रही है.
रांची में भी कई ने काम छोड़ा : हाल के समय में रांची जिले के कई प्रखंडों के मनरेगाकर्मियों ने काम छोड़ा है. कुछ कर्मियों ने 10 साल की सेवा के बाद काम छोड़ा है. रांची के निकट रातू, नगड़ी, बेड़ो, चान्हो अंचल में भी कर्मियों के छोड़ने की सूचना है. इसके अलावा भी समय-समय पर कई कर्मी काम से हटे हैं.
सरकार नाइंसाफी कर रही है : झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के सुशील पांडेय का कहना है कि सरकार उनलोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है. खास कर रोजगार सेवक, लेखा सहायक व कंप्यूटर सहायक के साथ धोखाधड़ी हुई है. इनका मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है. आश्वासन के बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया. काम भी अत्यधिक है. 24 घंटे का काम है. स्थायीकरण की कोई बात नहीं हो रही है. ऐसे में विकल्प मिलने पर कर्मी दूसरे जगह काम के लिए जा रहे हैं.
किसे कितना मानदेय (मासिक)
रोजगार सेवक 6050 रुपये
लेखा सहायक 10000 रुपये
कंप्यूटर सहायक 10000 रुपये
कनीय अभियंता 17520 रुपये
सहायक अभियंता 19500 रुपये
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 19500 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें