18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक जुलूस के दौरान हुरहुरी गांव में हुई घटना, रातू में दो गुट भिड़े, पथराव-तोड़फोड़ में पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल

रांची/रातू : धार्मिक जुलूस के दौरान रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शनिवार करीब साढ़े चार बजे दो गुटों में झड़प हो गयी. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की. उप्रदवियों ने एक दर्जन वाहनों में भी तोड़फोड़ की. वहीं, शादी समारोह स्थल में घुस कुर्सी-टेबल तोड़ दिया. पथराव में कांके थाना प्रभारी विनय […]

रांची/रातू : धार्मिक जुलूस के दौरान रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी में शनिवार करीब साढ़े चार बजे दो गुटों में झड़प हो गयी. दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की. उप्रदवियों ने एक दर्जन वाहनों में भी तोड़फोड़ की. वहीं, शादी समारोह स्थल में घुस कुर्सी-टेबल तोड़ दिया.
पथराव में कांके थाना प्रभारी विनय समेत 22 से अधिक लोग घायल हो गये. उग्र लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक गुट के अशोक साव, रौशन मुंडा, बिरशु उरांव, नरेश यादव आदि है, जबकि दूसरे गुट के हुसैन अंसारी सहित अन्य शामिल हैं. घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने पम्मी बस, एसीयूवी, कार और मोटरसाइकिल सहित करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस घटना के चार घंटे बाद उपद्रवियों ने एक व्यक्ति का घर फूंक दिया. घटना को लेकर एक गुट के लोगों का कहना था कि जुलूस के साथ पुलिस चल रही थी. बावजूद इसके उपद्रवियों ने हमला किया, जबकि दूसरे गुट का कहना था कि तय रास्ते से जुलूस निकल गया था.
फिर भी कुछ लोग बाहर से आये, आैर ताेड़फाेड़ की. जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया, वहां पर शादी का आयोजन था. बारात आनी थी. यहां पर भी उपद्रवियों ने कुर्सी, टेबल आदि में तोड़फोड़ की.
दोनों गुट हरवे हथियार के साथ कर रहे थे नारेबाजी
घटना के बाद दोनों गुट के लोग टुकड़ी में बंट कर अपना आक्रोश दिखा रहे थे. पुरुषों के साथ महिलाएं भी हरवे-हथियार से लैस थे. कुछ लोग पुलिस वालों पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते देखे गये. समाचार संकलन के लिए मीडियाकर्मियों को भी फोटो खींचने से रोका. वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था.
अमन पसंदों ने की पहल : पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और कांग्रेस के नेता अजयनाथ शाहदेव ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की. लोग शांत हो जा रहे थे. फिर नारेबाजी कर मामले को तूल देने में जुट जा रहे थे. इसके देखते हुए मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
आज शांति समिति की बैठक में हाेगा निर्णय :
मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग रविवार को पुलिस अफसरों की मौजूदगी में बैठक करेंगे. इसमें जिन लोगों के वाहनों की क्षति हुई है उनको मुआवजा और फिर से इस तरह की घटना दाेबारा नहीं, हो इसको लेकर पहल करने की बात कही गयी है.
…इधर मेनरोड, रांची में शोभायात्रा से लौट रहे लोगों को पुलिस ने रोका
महावीर मंडल, चर्च रोड के अध्यक्ष ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी,
कहा : हिंदपीढ़ी व डेलीमार्केट थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी ने बाजा बजाने से रोका और धक्का-मुक्की की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें