राज्य में पहली बार जैक स्तर से ली गयी परीक्षा, 42424 परीक्षार्थी नहीं हुए प्रोमोट
कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर, पाकुड़ में सबसे कम बच्चे हुए पास
रांची : राज्य में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को जारी कर दिया. परीक्षा में 89.414 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में पहली बार जैक स्तर से कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा ली गयी.
उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी जैक द्वारा कराया गया. इससे पहले कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा के लिए जैक द्वारा स्कूलों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराया जाता था. विद्यालय परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन अपने स्तर से करते थे.
इस वर्ष कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर हुई, जिन केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 405158 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 400876 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 358442 परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षा में शामिल 42424 परीक्षार्थी कक्षा 10 में प्रोमोट नहीं हो सके. जो विद्यार्थी कक्षा 10 में प्रोमोट नहीं हो सके हैं, उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है. जैक इस पर विचार कर रहा है.
राज्य में सबसे बेहतर रिजल्ट कोडरमा जिला का हुआ, जबकि पाकुड़ जिला का रिजल्ट सबसे खराब रहा. इस मौके पर जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोडरमा के 95 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास : कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में कोडरमा के 95.101 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए. पाकुड़ राज्य में सबसे निचले पायदान पर रहा. रांची जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा.
परीक्षार्थी यहां देखें अपना रिजल्ट : परीक्षार्थी कक्षा नौ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jhrkhand.gov.in पर देख सकते हैं. विद्यालयों को भी अपने-अपने रिजल्ट डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है.
रांची जिला दूसरे स्थान पर, 400876 विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
रिजल्ट में तीन पेपर की ग्रेडिंग की गयी
कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष हिंदी-अंग्रेजी, गणित-विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान व अन्य विषय की परीक्षा एक साथ ली गयी थी. दो विषय मिला कर एक पेपर की परीक्षा हुई थी. परीक्षार्थियों के रिजल्ट में तीन पेपर में उनकी ग्रेडिंग की गयी है. परीक्षार्थियों के प्राप्तांक को पांच ग्रेड में बांटा गया है. प्राप्तांक को ए प्लस, ए, बी, सी एवं डी ग्रेड में बांटा गया है.
जिला रिजल्ट प्रतिशत
कोडरमा 95.101
रांची 93.963
हजारीबाग 93.570
गिरिडीह 92.748
पलामू 91.844
गढ़वा 91.645
गोड्डा 91.432
रामगढ़ 90.874
चतरा 90.759
धनबाद 90.525
खूंटी 90.455
बोकारो 89.495
पूर्वी सिंहभूम 88.568
देवघर 88.302
सरायकेला 87.821
गुमला 87.610
सिमडेगा 85.295
जामताड़ा 84.426
लातेहार 83.787
लोहरदगा 82.748
प.सिंहभूम 76.298
पाकुड़ 75.699
42,424 परीक्षार्थी को डी ग्रेड
रांची : राज्य में पहली बार कक्षा नौ की परीक्षा व रिजल्ट के पैटर्न में बदलाव किया गया. कक्षा नौ की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी. परीक्षा में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. रिजल्ट में परीक्षार्थियों को प्राप्तांक की जगह ग्रेड दिया गया.
परीक्षा में 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले विद्यार्थी को ग्रेड डी दिया गया. परीक्षा में कुल 400876 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 42424 परीक्षार्थी को ग्रेड डी मिला है. ग्रेड डी वाले परीक्षार्थी कक्षा 10 में प्रोमोट नहीं किये गये है.
परीक्षार्थी को जिस विषय में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक मिले हैं, उस विषय में उसे ए प्लस ग्रेड दिया गया है.80 फीसदी से कम व 60 फीसदी तक अंक लाने वाले विषय में ए ग्रेड, 60 फीसदी से कम व 45 फीसदी तक अंक लाने वाले विषय में बी, 45 फीसदी से कम व 33 फीसदी तक अंक वाले विषय में सी व 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले विषय में डी ग्रेड दिया गया है. राज्य में इससे पूर्व तक कक्षा नौ में परीक्षार्थियों को रिजल्ट में विषयवार प्राप्तांक दिया जाता था. इस वर्ष से जैक ने रिजल्ट के प्रारूप में बदलाव किया है. कक्षा नौ के साथ-साथ कक्षा आठ के रिजल्ट के प्रारूप में भी जैक ने बदलाव किया है.
ऐसे की गयी है ग्रेडिंग
प्राप्तांक ग्रेड
80% व इससे अधिक ए प्लस
79 से 60 फीसदी तक ए
59 से 45 फीसदी तक बी
44 से 33 फीसदी तक सी
33 फीसदी से कम अंक डी
रांची : छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक
रांची : कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या रही. परीक्षा में कुल 213157 छात्राएं व 187719 छात्र शामिल हुए. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से कुल 69994 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 31779 छात्र व 38215 छात्राएं हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के सभी जिले में परीक्षा में शामिल छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. उत्तरी छाेटानागपुर प्रमंडल से 148524 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 80180 छात्राएं व 68344 छात्र शामिल हैं.
पलामू प्रमंडल से परीक्षा में शामिल कुल 59708 परीक्षार्थियों में 31785 छात्राएं व 27923 छात्र शामिल हुए. संताल परगना प्रमंडल में 67808 परीक्षार्थियों में 34463 छात्राएं व 33345 छात्र व कोल्हान प्रमंडल के 54842 परीक्षार्थी में से 28514 छात्राएं व 26710 छात्र शामिल हैं. गोड्डा में छात्र -छात्राओं की संख्या बराबर है, जबकि देवघर में छात्रों की संख्या छात्राओं से अधिक है. राज्य के 22 जिलों में कक्षा नौ में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है.
